बिलासपुर।छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री के कड़े सख्त आदेश की खुलेआम धज्जिया उड़ रही है । प्रदेश के दूसरे सबसे बड़े शहर और प्रदेश की न्यायधानी बिलासपुर में खनिज विभाग की लापरवाही और अनदेखी के चलते रेत चोरो के गुर्गों और गुंडों के हौसले बुलंद होते जा रहे है । रेत चोरो के गुर्गे अब कालेज छात्रों को भी धमकी देने से बाज नही आ रहे है ..!
लगातार मीडिया की सुर्खियों में अवैध और अस्वीकृत रेत घाटों की प्रकाशित और प्रसारित होने के बाद भी जिला प्रशासन कान में तेल और आंख मुंदे सोया हुआ है।
ताजा मामला संसदीय सचिव के इलाके में अस्वीकृत रेत घाट निरतु का है जहा बिना बेरोकटोक सैकड़ो की तादाद में टेक्टरों से दिन रात खुलेआम अवैध रेत उत्तखन्न का काम तेजी से चल रहा है । ऐसे में केन्दीय विश्व विधालय में पत्रकारिता की पढ़ाई करने वाले छात्र ने जब मीडिया में छपी रिपोर्ट के आधार पर जानकारी जुटाने की जिज्ञासा लेकर निरतु रेत घाट पहुचा तो रेत चोर भड़क गए देख लेने और वीडियो नही बनाने की धमकी चमकी देने लगे ,और विश्व विधालय में पढ़ाई करने वाले छात्र की फ़ोटो खींच बाद में देख लेने की धमकी दे डाली इतना ही नही इस दौरान अवैध रूप से चल रहे घाटो में रेत चोरो द्वारा पाले गए गुंडों ने अपना आका से पहले तो फोन पर बातचीत की और अपने मालिक से बातचीत के बाद खुलेआम एक ट्रिप के बदले 500 रु लेने की बात भी कहते नजर आए ।
छात्र से मिली जानकारी के अनुसार रेत माफ़िया के गुर्गे नशे में थे और उसकी फोटो खींच कर गालीगलौच कर बिना किसी डर के आगे अंजाम भुगतने की धमकी भी दे डाली । किसी अप्रिय घटना की अनहोनी की आशंका से छात्र किसी तरह वहा से निकलने में कामयाब हो गया है ।लेकिन रेत चोरो की गुंडों की करतूत उसने अपने मोबाइल में कैद कर ली।
जिस प्रकार बेख़ौफ़ होकर रेत चोरों का रेत घाट में आतंक दिख रहा है उससे जिला प्रशासन और खनिज विभाग पर सवाल खड़े हो रहे है किसकी परमिशन से ये अवैध उत्तखन इतने बड़े पैमाने में चल रहा है और प्रशासन को खबर नही ऐसा हो ही नही सकता । वैसे भी निरतु घाट का विवादों से पुराना नाता रहा है और कई गंभीर वारदातें पहले भी हो चुकी है ऐसे में एक कॉलेज के छात्र के साथ हुई इस घटना से गंभीर सवाल खड़े हो गए है । फिलहाल देखना होगा कि छात्र को धमकी देने वाले साफ साफ नजर आने और रेत चोरो के गुर्गों पर जिला प्रशासन और पुलिस विभाग क्या कार्यवाही करता है और कब रेत चोरो के असली खिलाड़ियों को बेनकाब करता है ..?
रेत चोरो के के खिलाफ अगली कड़ी शीघ्र ..!