डेस्क खबरबिलासपुर

श्मशान घाट मे संदिग्ध तांत्रिक गतिविधि से मचा हड़कंप, युवती की नरबलि की आशंका पर ग्रामीणों ने की घेराबंदी….!
पुलिस ने लिया हिरासत मे तो सामने आया सच.!
देखिये वीडियो , पढ़िये पूरी खबर ..!



डेस्क खबर…/ बिलासपुर जिले के  कोनी थाना क्षेत्र के निरतु गांव में अंध विश्वास का मामला आया सामने आया है , जहाँ नरबलि की आशंका से सहमे ग्रामीणों ने श्मशान घाट मे पूजा कर रहे तांत्रिको को घेर कर पकडा और पुलिस के हवाले कर दिया,  पूजा पाठ करते हुए पकड़े गए तांत्रिक कई तरह की क्रियाओं में शामिल थे। वही इस मामले मे पुलिस ने दूसरे गाँव से आकर कोनी थाना क्षेत्र मे पीपल पेड़ की पूजा पाठ करने वाले आधा दर्जन से ज्यादा लोगो को हिरासत मे लेकर सभी के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओ के तहत मामला दर्ज कर लिया है।  सूचना के अनुसार गाँव के श्मशान मे जब ग्रामीणों ने पीपल के पेड़ के नीचे कुछ अजनबियों को अजीब तरह की क्रियाएं करते देखा। वहां नींबू, मिर्च, सिंदूर, काले कपड़े, सब्बल जैसी सामग्री और अन्य तंत्र-साधना से जुड़ी वस्तुएं मौजूद थी, एक युवती बेहोशी की हालत मे पड़ी हुई है ग्रामीणों को लगा की बेसुध युवती की तात्रिक क्रिया से नरबलि दी जा रही है।जिसके कारण मामला गंभीर हो गया।



जानकारी में यह भी सामने आया कि छतौना चकरभाठा निवासी ठाकुर परिवार की बेटी के लिए यह धार्मिक अनुष्ठान किया जा रहा था। वैदिक क्रिया हेतु उत्तरप्रदेश से उनके कुल के पुजारी बुलाए गए थे, जो परिवार के साथ इस पूजा में शामिल थे। परिवार का दावा है कि यह शुद्ध वैदिक क्रिया थी, जिसमें कोई तांत्रिक उद्देश्य नही था।
सूचना पर मौके पर पहुची पुलिस ने घटनास्थल से  तंत्र-सामग्री जप्त करते हुए जांच जारी सभी संदिग्धों को हिरासत लिया और पूछताछ के बाद  कोनी पुलिस थाना प्रभारी का कहना कि यह क्रिया पूजा पाठ  से संबंधित थी और इसमें कोई नरबलि या अंधविश्वास जैसी कोई बात नही थी।

error: Content is protected !!