छत्तीसगढ़राजनीतिसारंगढ़ - बिलाईगढ़

जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 2 से यशवंत नायक की लोकप्रियता से एक बड़ी जीत की ओर अग्रसर

बरमकेला।यशवंत नायक ने जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 2 में एक नए युग की शुरुआत का आह्वान किया है। उन्होंने क्षेत्र के विकास और जनकल्याण के लिए सभी को एकजुट होकर साथ चलने की अपील की। “आव साथ चले” अभियान के माध्यम से नायक क्षेत्रवासियों को संगठित कर विकास की नई संभावनाओं को साकार करना चाहते हैं।

इस पहल के तहत नायक ने शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, और जल संकट जैसे बुनियादी मुद्दों को प्राथमिकता देने की बात कही है। उन्होंने क्षेत्र में पारदर्शी और जवाबदेह प्रशासन सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता भी जताई।

यशवंत नायक का मानना है कि जनसहयोग और सामूहिक प्रयासों से क्षेत्र में व्यापक बदलाव लाया जा सकता है। उनके इस कदम से क्षेत्र में नई ऊर्जा और उत्साह देखने को मिल रहा है।

error: Content is protected !!