बिलासपुर

कबाड़ी राजा के गुर्गों की पुलिस ने निकाली हेकड़ी  ..ll
ढाबा संचालक पर किया था जानलेवा हमला .!
5 गिरफ्तार 2 की तलाश जारी .!

बिलासपुर / बिलासपुर के मोहतराई में बाबी ढाबा में मारपीट करने वाले 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया  है तो वही दो आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है… गिरफ्तार किए गए आरोपियों की दहशत को खतम करने पुलिस के द्वारा महामाया चौक से एक जुलूस भी निकाला गया… बाद में कोर्ट में पेश किया गया , जहां से सभी को जेल भेज दिया गया है…

बताया जा रहा है मोहतराई में गतौरी के रहने वाला प्रकाश शुक्ला , बाबी ढाबा संचालित करते है… 15 फरवरी की रात को जब वे अपने ढाबे पर थे उस दौरान पास ही में राजा कुरेशी खान के यहां पर काम करने वाले दो लडके ढाबे में पहुंचे और बिना वजह विवाद करने लगे… कुछ देर उन लड़कों के द्वारा अपने कुछ और साथियों को लेकर प्रकाश शुक्ला से मारपीट शुरू कर दी गई…. जमकर लात घुसे चलाए गए साथ कुछ लड़कों के द्वारा पहने गए कड़े से शुक्ला के सिर पर वार किया गया… मारपीट करने बाद लडको के जाने के बाद शुक्ला ने थाने पहुंचकर मारपीट करने वालो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई… ढाबे में लगे सी सी टी वी फुटेज को भी पुलिस ने इकठ्ठा किया… मामले में उच्चाधिकारियों के निर्देश पर मारपीट करने वालो को पकड़ने के लिए कई टीमें बनाकर लडको को हिरासत में लिया… घटना की गंभीरता से लेते हुए सभी के खिलाफ धारा 294,323,506,147, 149, 427आइपीसी 151,107,116 (3) सीआरपीसी के तहत् कार्यवाही कर सिटी मजिस्ट्रेट में किया गया पेश किया गया…बता दे की आरोपियों के खिलाफ  थाना रतनपुर और कोटा में है अपराधिक मामले दर्ज है…..मामले में पुलिस के द्वारा आरोपी- (1)  निजामुददीन कुरैशी उर्फ राजा पिता रज्जा कुर्रेशी उम्र 27 वर्ष निवासी रतनपुर थाना रतनपुर, जिला बिलासपुर
(2) वारिस भोरसे पिता रामायण मोरसे उम्र 22 वर्ष निवासी रतनपुर, थाना रतनपुर, जिला बिलासपुर (छ.ग.)
(3) आकाश कुमार पिता स्व राम अवतार कौशिक उम्र 23 वर्ष निवासी रतनपुर थाना रतनपुर बिलासपुर
(4) अनिश मेमन पिता शहीद पिता शहीद मेमन उम्र 21 वर्ष निवासी रतपुर थाना रतनपुर बिलासपुर
(5) आरिफ मेमन पिता हुसैन
को कोनी पुलिस ने गिरफ्तार किया है तो वही
प्रकरण में 02 आरोपी फरार है जिसकी पतासाजी की जा रही है

error: Content is protected !!