
डेस्क खबर बिलासपुर.. / बैंक मे पैसा जमा करवाने जा रही सिरगिट्टी मे रहने वाली युवती से तारबहार इलाके मे दिनदहाड़े लूट का सनसनीखेज मामला सामने आने से हड़कंप मच गया है,। गिरजा चौक के आगे अज्ञात नकाबपोश चार युवकों ने दिनहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया और युवती से मारपीट कर पर्स मे रखे 17 हजार रु लूट कर फरार हो गए । पीड़िता की शिकायत के बाद तारबहार पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है और अज्ञात आरोपियों की सीसीटीवी की मदद से तलाश कर रही है।

वही युवती के साथ मारपीट कर दिनदहाड़े लूट की गंभीर वारदात पर तारबहार थाना प्रभारी की लापरवाही भी देखने को मिली है। मीडियाकर्मियों से मिली जानकारी के अनुसार युवती से मारपीट और लूट की जानकारी के बाद भी थानेदार थाने मे मौजूद होने के बाद भी घटनास्थल नही गए और अपने अधीनस्थ पुलिसकर्मियों को मौके का मुआयना करने और जाँच के लिए भेज दिया । जहाँ से पुलिसकर्मी खाली हाथ लौट कर वापिस थाने आ गए। इतना ही नही पीड़िता की शिकायत के बाद भी थाना प्रभारी की मौजूदगी मे पुलिसकर्मी काफी देर तक घटनास्थल ना जाकर उल्टा पीड़िता से पूछताछ मे समय बर्बाद करते नजर आये।

तारबाहर पुलिस ने बताया कि सिरगिट्टी के गोविंद नगर मे रहने वाली 24 वर्षीय वंदना निषाद पिता रमेश निषाद शुक्रवार को दोपहर 1.30 बजे अपने घर से 17 हजार रुपये लेकर व्यापार विहार स्थित स्टेट बैंक में जमा करने स्कूटी से जा रही थी। तभी 12 खोली रेलवे स्टेशन रोड पर दो बाइक में सवार चार नका़बपोश युवक वहां पहुंचे और उससे पैसे छीनने की कोशिश करने लगे। जब युवती ने विरोध किया तो एक युवक ने उसके सिर और शरीर पर हमला कर दिया। मारपीट के दौरान आरोपियों ने उसके कपड़े भी फाड़ दिए और पैसे लूटकर फरार हो गए। बाइक चलाने वाला युवक सफेद रंग का शर्ट पहना हुआ था। वारदात के बाद पीड़िता ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल खबर लिखे जाने तक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है और ना अब तक आरोपियों की पहचान करने मे पुलिस को कोई सुराग मिल पाया है।
