बिलासपुर

आईजी डाँगी का जनदर्शन । साल के आखिरी जनदर्शन में आज 26 आवेदनों पर हुई सुनवाई । सभी मामलों में तत्काल निराकरण के दिये निर्देश ।

बिलासपुर । बिलासपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक रतनलाल डांगी हर माह के 1 और 15 तारीख को रेंज मुख्यालय में जनदर्शन का आयोजन किया जाता है.. साल के आखरी समय में आईजी द्वारा आज जनदर्शन का आयोजन किया गया,जिसमें कुल 26 आवेदनों पर पुलिस महानिरीक्षक रतनलाल डांगी ने फरियादियों की फरियाद सुनी ।
आईजी ने बताया, कि पुलिस से संबंधित नहीं होने के बाद भी जमीन संबंधी मामलों की उनके द्वारा सुनवाई की जा रही है और सभी थाना प्रभारियों को तत्काल मामलों के निराकरण के निर्देश भी दिए जा रहे हैं । बता दें कि, जिले में सबसे अधिक जमीन संबंधित फर्जीवाड़े के मामले की शिकायतें पुलिस अधिकारियों तक पहुंचती है । पुलिस महानिरीक्षक द्वारा आयोजित किए गए जनदर्शन कार्यक्रम में शहर के सभी थाना प्रभारी मौजूद रहे, जहां आईजी के निर्देश के बाद सभी थानेदार अपने अपने थानों के अंतर्गत आने वाले आवेदनों के निराकरण के लिए जुट गए ।

रतनलाल डांगी,आईजी,बिलासपुर

error: Content is protected !!