

डेस्क खबर बिलासपुर। मंगलवार सुबह बिलासपुर के लाल खदान रेलवे स्टेशन के पास एक भीषण रेल हादसा हुआ, जब कोरबा से बिलासपुर आ रही मेमू लोकल ट्रेन ने एक खड़ी मालगाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज़ थी कि मेमू ट्रेन का इंजन और उसके अगले डिब्बे मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई, यात्रियों की चीख-पुकार गूंज उठी।
सूत्रों के अनुसार, हादसे में कई यात्री घायल हुए हैं और कुछ के मौत की भी आशंका जताई जा रही है। रेलवे और स्थानीय प्रशासन की टीमें तुरंत मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया। घायलों को नजदीकी सिम्स और अपोलो अस्पताल भेजा जा रहा है।
बताया जा रहा है कि यह हादसा सिग्नल की गलती या संचार तंत्र में खराबी के कारण हुआ हो सकता है। रेलवे अधिकारियों ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। घटनास्थल पर अब भी बचाव दल मलबा हटाने और यात्रियों को सुरक्षित निकालने में जुटा है। हादसे का दृश्य बेहद भयावह बताया जा रहा है। वही कई लोगों की मौत की खबर भी है लेकिन अभी तक पुष्टि नहीं हुई है इस हादसे ने एक बार फिर रेल प्रशासन की घोर लापरवाही को उजागर कर दिया है और यह बता दिया कि रेलवे की यात्रियों की सुरक्षा में कोई खास मतलब नहीं है वह तो सिर्फ रिकॉर्ड और लदान कमाने में व्यस्त है जिसका खामियाजा निर्दोष यात्रियों को अपनी जान देकर चुकाना पड़ रहा है ।