डेस्क खबरबिलासपुर

देवेंद्र यादव के लिए मुंडन करवाने वाले कांग्रेसी कार्यकर्ता ने लिया बदला.. बीजेपी मंडल अध्यक्ष को दी करारी शिकस्त .. !



तखतपुर_ (टेकचंद कारड़ा)
डेस्क खबर बिलासपुर../ लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में जीत के लिए सिर मुण्डन की शर्त हारकर मुण्डन कराने वाले कांग्रेस कार्यकर्ता ने तखतपुर से बीजेपी मंडल अध्यक्ष को करारी मात दी… कांग्रेस ने तखतपुर नगरपालिका से वार्ड 4 से शैलेंद्र निर्मलकर को पार्षद प्रत्याशी घोषित किया था  उनकी टक्कर सामने भाजपा के मण्डल अध्यक्ष नैन लाल साहू से थी।  इस कार्यकर्ता ने नगरपालिका चुनाव में भाजपा के मण्डल अध्यक्ष को 460 वोट के अंतराल से हराकर तखतपुर में जीत का रिकार्ड दर्ज करके बीजेपी से अपने मुंडन का बदला लिया।गौरतलब है की लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ता  देवेंद्र यादव की हार पर सर मुंडन की शर्त लगाकर सुर्खियों मे आया था, और देवेंद्र यादव की हार के बाद उसने शर्त के मुताबिक मुंडन भी करवा लिया था।

गौरतलब है की लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ता  देवेंद्र यादव की हार पर सर मुंडन की शर्त लगाकर सुर्खियों मे आया था, और देवेंद्र यादव की हार के बाद उसने शर्त के मुताबिक मुंडन भी करवा लिया था।


नगरपालिका तखतपुर वार्ड 4 का चुनाव काफी हाई प्रोफाईल हो गया था इस वार्ड में भाजपा ने अपने मण्डल अध्यक्ष नैन लाल साहू को कांग्रेस के कार्यकर्ता शैलेंद्र निर्मलकर के खिलाफ उतारा था शैलेंद्र निर्मलकर वहीं कार्यकर्ता है जिसने लोकसभा चुनाव में देवेंद्र यादव की हार पर मुण्डन का शर्त भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं से लगाया था देवेंद्र यादव की करारी हार के बाद सोशल मिडिया में लगातार शैलेंद्र निर्मलकर को मुण्डन कराने के लिए ट्रेंड कर रहे थे ।

जिससे दुखी होकर अपनी बात को खरा साबित करने के लिए उसने मुण्डन कराया था । जिसके बाद देवेंद्र यादव उससे मिलने भी आया था  नगर पालिका के पार्षद टेकचंद कारड़ा ने शैलेंद्र निर्मलकर से वादा किया था कि अगर वार्ड 4 पिछड़ा आरक्षित होता है तब उसे 4 नम्बर से टिकट दिलाकर उसने जो सम्मान मुण्डन कराने से खोया है वहीं सम्मान नगर पालिका चुनाव में जीत का ताज पहनाकर वापस दिलाऐगा और इसी वजह से वार्ड 4 से इस चुनाव में शैलेंद्र निर्मलकर के साथ जनता की सहानभूति भी रही। 1093 मतों में शैलेंद्र निर्मलकर 762 वोट वहीं भाजपा प्रत्याशी नैन लाल साहू को 303 वोट मिले और मण्डल अध्यक्ष नैन लाल साहू 460 मतों के भारी अंतर से हार गए। शैलेंद्र ने इस जीत का श्रेय कांग्रेस कार्यकर्ताओं को दिया। वहीं नैन लाल साहू ने जनता का जनादेश स्वीकार करने की बात कहीं।



मां झाडू पोछा लगाती है_ बेटे की जीत से गदगद
नगर पालिका तखतपुर वार्ड 4 जीत दर्ज करने वाले शैलेंद्र निर्मलकर की मां नर्मदा बाई झाडू पोछा लगाकर अपने परिवार का जीवन यापन करती है आज वह अपने बेटे की जीत से काफी खुश रही और वार्ड की जनता के प्रति आभार जताया। पत्नि शशी निर्मलकर पति की जीत पर खुश नजर आयी।

error: Content is protected !!