सुलझ गया 3 वर्षीय बच्ची की हत्या का मामला, रिश्तेदार ही निकला आरोपी..


कोरबा: रेप नहीं कर पाया तो घोंट दिया गला, कोरबा / पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम छिंदपानी में हुए 3 वर्षीय बच्ची की मौत के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। इस मामले में मृतका के दूर के रिश्तेदार अर्जुन धनुहार को गिरफ्तार किया है। मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना दिनांक को आरोपी मृतका,उसकी बड़ी बहन सहित एक अन्य को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराया और 3 वर्षीय मासूम के साथ कुछ गलत करने की मंशा से अपने साथ लेजाकर कही रखा था। बच्ची को खोजते हुए परिजन जब संदेही के घर पहुंचे तो वह फरार हो गया था। हत्या की आशंका पर पुलिस ने आरोपी की जांच पड़ताल शुरू की तब उसकी मौजूदगी जांजगीर के ग्राम कांड्रा में पाई गई जहाँ से उसे पकड़कर पुलिस कोरबा ले आई। दरअसल, छिंदपानी गांव निवासी 3 साल की आदिवासी बच्ची का शव शुक्रवार देर रात निर्माणाधीन मकान में मिला था। पूछताछ में पता चला था कि पड़ोस में रहने वाला 25 साल का अर्जुन धनुहार उसे चॉकलेट खिला रहा था, फिर घुमाने के लिए अपने साथ ले गया था। वारदात के बाद से ही अर्जुन सिंह भागा हुआ था। इस बीच पुलिस को सोमवार को उसके ग्राम उड़ता में दिखाई देने का पता चला। जानकारी जुटाई गई तो पता चला कि वह जांजगीर में छिपा है। इस पर पुलिस टीम ग्रामीणों का वेश बनाकर जांजगीर के ग्राम कांड्रा पहुंच गए। वहां मंगलवार सुबह नित्य क्रिया का अभिनय कर आरोपी अर्जुन का इंतजार कर रहे थे। इसी बीच अर्जुन नहाने के लिए तालाब के पास पहुंचा, तभी पुलिसकर्मियों ने उसे दबोच लिया और पकड़ कर कोरबा ले आए। पूछताछ में आरोपी अर्जुन ने बच्ची की हत्या करने की बात स्वीकार कर ली। पकड़ने वाली पुलिस टीम को 5 हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा SP ने की है। परिजन पहुंच गए तो अपनी मंशा में नहीं हो सका कामयाब पूछताछ में अर्जुन ने बताया कि वह बच्ची को अपने साथ ले गया था। रात में वह बच्ची से दुष्कर्म की नीयत से था, लेकिन इस बीच बच्ची के परिजनों और लोगों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। अर्जुन ने पुलिस को बताया कि निर्माणाधीन मकान में उसने बच्ची की गला घोंट कर हत्या कर दी। इस बीच परिजन बच्ची को तलाश करते हुए आरोपी को घर पहुंच गए और पूछताछ करने लगे। पकड़े जाने के डर से वह घर से निकल कर भाग गया।