

डेस्क खबर बिलासपुर। स्मार्ट मीटर लगने के बाद बिजली बिलों में आई भारी बढ़ोतरी से जनता में आक्रोश देखने को मिल रहा है। जिले के शहरी क्षेत्रों से लेकर ग्रामीण इलाको में बिजली का भारी भरकम बिल आने से आम जनता में कोहराम मचा हुआ है । तमाम शिकायतों के बाद भी जनता की इस अहम समस्या का निवारण नहीं हो पा रहा है और जिले के अंतर्गत नगर पंचायत मल्हार के ग्रामीणों ने विद्युत विभाग को ज्ञापन सौंपते हुए शिकायत दर्ज कराई है। ग्रामीणों का कहना है कि स्मार्ट मीटर लगाए जाने के बाद से उनका बिजली बिल लगातार बढ़ता जा रहा है। पहले जहां सामान्य बिल आता था, वहीं अब हजारों रुपये का बिल हर महीने थमा दिया जा रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि वे गरीब तबके से आते हैं और घरों में सिर्फ जरूरत के हिसाब से लाइट और पंखे का उपयोग करते हैं। इसके बावजूद बिल का इतना बढ़ जाना समझ से परे है। उनका मानना है कि यह किसी तकनीकी गड़बड़ी या मीटर रीडिंग की गलती का परिणाम हो सकता है। ग्रामीणों ने विभाग से मीटर की जांच कर सही बिल जारी करने की मांग की है।
उन्होंने कहा कि नई स्मार्ट मीटर प्रणाली आने के बाद बिजली बिलों में हुई अचानक वृद्धि से उनकी आर्थिक स्थिति पर गहरा असर पड़ा है। वहीं, पूरे छत्तीसगढ़ में बिजली बिल बढ़ने का असर अब आम लोगों की जेब पर दिखाई देने लगा है। ग्रामीणों ने याद दिलाया कि 2018 में भूपेश बघेल सरकार ने जनता को राहत देने “बिजली बिल हाफ” योजना लागू की थी, जिससे आम आदमी को राहत मिली थी। लेकिन अब भाजपा सरकार आने के बाद बिजली बिलों में वृद्धि से लोगों में नाराजगी बढ़ती जा रही है। आम जनता ने मीडिया के माध्यम से सरकार से इस विकट बिजली बिल समस्या से जल्द निजात दिलाने की गुहार लगाई है ताकि इस महंगाई के दौर में बिजली उत्पादन सर प्लस छत्तीसगढ़ प्रदेश में छत्तीसगढ़वासियों को राहत मिल सके ।