डेस्क खबरबिलासपुर

न्यायधानी में स्टंटबाजों की भरमार…, बाइक ,कार,के बाद अब ई रिक्शा का वीडियो हुआ वायरल ..! यातयात विभाग पर उठ रहे सवाल ..??



डेस्क खबर बिलासपुर./  न्यायधानी शहर के अलग अलग इलाको से लगातार स्टंटबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है । यातयात विभाग भी इन पर लगाम लगाने में बेअसर साबित होता नजर आ रहा है । ट्रैफिक विभाग के सिपाही सिर्फ चालानी कार्यवाही कर खानापूर्ति करते चौक चौराहों में नजर आते है लेकिन सड़कों में खुले आम चलती गाड़ियों में अपने हुनर का प्रदर्शन कर आम लोगों की जान खतरे में डालने वाले स्टंटबाज बेफिक्र होकर अपनी कला का खुलेआम प्रदर्शन कर रहे है ।

बाइक , कार के बाद अब एक ऑटो रिक्शा का स्टंटबाजी का वीडियो सामने आया है जिसमें साफ साफ देखा जा सकता है कि चलती ऑटो के युवक किस तरह बाहर हवा में लटका नजर आ रहा है । अमूनन शहर की सड़कों के पिकअप, ऑटो और मालवाहक वाहनों में क्षमता से अधिक लोगों को बैठाकर वाहन चालक यातायात नियमों का खुलेआम उल्लंघन करते है , लेकिन उन पर कार्यवाही नहीं हो पाती है ।



वीडियो भेजने वाले का दावा है कि यह वीडियो गोंडपारा इलाके का है जहां एक ई रिक्शा ऑटो वाले ने क्षमता से अधिक सवारी बैठा कर रखी हुई थी जिसके चलते ड्राइवर की सीट के बगल में बैठा युवक का पूरा शरीर ऑटो से बाहर निकला हुआ नजर आ रहा है था । और इसी के कारण युवक सड़कों में स्टंट बाजी करते हुए नजर आ रहा है । अब देखना होगा की तमाम दावों के बाद भी शहर में स्टंटबाजी रोकने में नाकाम यातायात विभाग इन पर लगाम लगाने के लिए क्या कदम उठाता है

error: Content is protected !!