डेस्क खबरबिलासपुर

बिलासपुर में 1 करोड़ की अवैध शराब जब्त: फर्जी परमिट के साथ बड़ी कार्रवाई .।
चुनाव मे खपाने की थी तैयारी.. आबकारी विभाग की कार्यवाही..!



डेस्क खबर…बिलासपुर में आबकारी विभाग ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए 1 करोड़ रुपये से अधिक की अवैध शराब जब्त की। स्टेट और डिविजन टीम की संयुक्त कार्रवाई में एक कंटेनर से 1000 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई। गोवा से भूटान ले जाई जा रही इस शराब के लिए फर्जी भूटान परमिट का इस्तेमाल किया गया था।


जांच में खुलासा हुआ कि शराब चुनाव में खपाने के लिए लाई गई थी, जिसमें बिना होलोग्राम की पेटियां शामिल थीं। शराब को बिलासपुर में उतारने के लिए ‘जय मां लक्ष्मी’ कोड का उपयोग किया जा रहा था।आबकारी टीम ने छतौना के पास कंटेनर को रोका और ड्राइवर व डिलीवरी ब्वॉय को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि इस शराब की डिलीवरी पंकज सिंह और जय बघेल के लिए की जा रही थी।


यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ में अवैध शराब के कारोबार पर अब तक का सबसे बड़ी कार्यवाही मानी जा रही  है बताया जा रहा है की पंकज और जय बघेल बिलासपुर निवासी है। फ़िल्हाल आरोपियों की पुख्ता पहचान नही हो पाई है  मामले की जांच जारी है।

error: Content is protected !!