डेस्क खबरबिलासपुर

छत्तीसगढ़ की रजत जयंती पर बैकयार्ड पोल्ट्री वितरण कार्यक्रम..!
रोजगार सृजन और पोषण सुरक्षा की दिशा में सार्थक पहल है..!



डेस्क खबर बिलासपुर ../ छत्तीसगढ़ राज्य के गठन की रजत जयंती के उपलक्ष्य में प्रदेशभर में विभिन्न कल्याणकारी कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में पशु चिकित्सालय बरतोरी के अंतर्गत पासिद एवं मंगला ग्रामों में हितग्राहियों को बैकयार्ड पोल्ट्री यूनिट का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण पशुपालकों को मुर्गी पालन के माध्यम से आय के वैकल्पिक स्रोत से जोड़ना है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हो सके और वे आत्मनिर्भरता की दिशा में सशक्त कदम बढ़ा सकें।



वितरण समारोह के दौरान पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में अपने मार्गदर्शन एवं सहयोग के लिए संयुक्त संचालक डॉ. तंवर एवं डॉ. पिलाई का हार्दिक आभार व्यक्त किया गया। साथ ही, समय पर चूज़ों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए डॉ. संजय राज का विशेष धन्यवाद प्रकट किया गया।



इस अवसर पर अधिकारियों ने ग्रामीणों को पोल्ट्री प्रबंधन, चारा व्यवस्था, और रोग नियंत्रण से संबंधित आवश्यक जानकारी भी दी, ताकि वे इस व्यवसाय को टिकाऊ रूप से आगे बढ़ा सकें।
मुर्गी पालन न केवल आयवर्धक है, बल्कि यह ग्रामीण क्षेत्रों में रोज़गार सृजन और पोषण सुरक्षा की दिशा में एक सार्थक पहल है।

error: Content is protected !!