सड़क पर लग्जरी कार खड़ी कर दबंगई से बर्थडे सेलिब्रेशन, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई , बदमाशों को किया गिरफ्तार


डेस्क खबर ../ भिलाई से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां कुछ बदमाशों ने देर रात सड़क पर अपनी लग्जरी कार खड़ी कर खुलेआम बर्थडे सेलिब्रेशन किया। बताया जा रहा है कि यह घटना वैशाली नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई है। वायरल वीडियो में युवक अपने साथियों के साथ सड़क पर केक काटते और हंगामा करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान इलाके के निगरानी बदमाश भी मौके पर मौजूद थे, जिससे स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बन गया। बीच सड़क पर बदमाशों की इस करतूत से आसपास के लोग दहशत में नजर आए।
वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई। वैशाली नगर थाना पुलिस ने तत्काल जांच शुरू करते हुए आरोपियों की पहचान की और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार युवकों के खिलाफ पहले से भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने इन्हें आदतन अपराधी मानते हुए प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर जेल भेज दिया है।
पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि इस तरह की गुंडागर्दी और सार्वजनिक स्थानों पर शांति भंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, ताकि भविष्य में कोई भी इस तरह की हरकत करने की हिम्मत न कर सके।