डेस्क खबर

गढ़चिरौली सीमा पर दिवाली की गूंज: ITBP जवानों ने सुदूर गांवों में जगाई खुशियों की लौ..! गांव वालो के लिए यादगार बनी दीपावली ..!!



डेस्क खबर ../ छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित मोहला-मानपुर क्षेत्र के सुदूरवर्ती गांवों — आमाकोडो, संबलपुर, डोमिकलां और गढ़चिरौली सीमा से सटे इलाकों में इस बार दिवाली का नजारा बेहद खास रहा। भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के जवानों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर दीपावली का पर्व हर्षोल्लास से मनाया।

जवानों ने गांवों में पहुंचकर बच्चों के साथ पटाखे फोड़े, मिठाइयाँ बाँटीं और ग्रामीणों के घरों में दीये जलाकर खुशियों की रौशनी फैलाई। लंबे समय बाद इन दुर्गम इलाकों में ऐसा मौका आया जब सुरक्षा बलों और ग्रामीणों ने मिलकर एक साथ त्योहार मनाया। आईटीबीपी के जवानों ने ग्रामीणों को मिठाइयाँ भेंट कर भाईचारे और सौहार्द का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि “हम सिर्फ सीमाओं के प्रहरी नहीं, बल्कि जनता के अपने साथी हैं।



गढ़चिरौली सीमा से सटे इन अंतिम गांवों में जब दीपों की रोशनी बिखरी, तो वहां उम्मीद, एकता और देशभक्ति की भावना भी झिलमिलाने लगी। यह दिवाली इन गांवों के लिए यादगार बन गई।

दीपावली का प्रकाश आपके घर और दिल को खुशियों और समृद्धि से रोशन करे

आपको शुभ, स्वस्थ और समृद्ध दीपावली की शुभकामनाएं….
यह दीपावली आपके लिए और आपके पूरे परिवार के लिए खुशी, शांति और सौभाग्य लेकर आए….

आपका
दिलीप अग्रवाल

error: Content is protected !!