डेस्क खबरबिलासपुर

VIDEO –स्टेट चैंपियनशिप ट्रॉफी को लेकर छात्रों के बीच खूनी संघर्ष — साथी खिलाड़ी पर हॉकी स्टिक से हमला, सिर पर आए 14 टांके, जिम्मेदार अधिकारी रहे नदारद..! बिलासपुर ने जीती है चैंपियनशिप ट्रॉफी ,जांजगीर और कोरबा के खिलाड़ियों में हुआ विवाद..!!



अजय राय की कलम से
डेस्क खबर बिलासपुर /कोरबा../  कोरबा जिले में आयोजित 25वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के समापन समारोह के दौरान चैंपियनशिप ट्रॉफी को लेकर दो छात्रों के बीच हुआ विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। बिलासपुर संभाग की हॉकी टीम के दो खिलाड़ियों में ट्रॉफी को लेकर हुई बहस इस कदर बिगड़ गई कि एक खिलाड़ी ने अपने ही साथी पर हॉकी स्टिक से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल खिलाड़ी के सिर पर 14 टांके आए हैं। हैरानी की बात यह है कि इस घटना से जिला खेल अधिकारी पूरी तरह अनजान बने रहे।


प्राप्त जानकारी के अनुसार, 12 अक्टूबर से कोरबा जिले में राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। समापन समारोह के दौरान ओवरऑल चैंपियनशिप ट्रॉफी बिलासपुर संभाग को प्रदान की गई। बिलासपुर टीम में कोरबा और जांजगीर जिले के खिलाड़ी शामिल थे। ट्रॉफी को लेकर दोनों जिलों के खिलाड़ियों के बीच पहले मैदान में बहस हुई, जिसे उपस्थित लोगों ने शांत कराया।



हालांकि विवाद यहीं नहीं रुका। देर रात विद्युतगृह विद्यालय स्थित हॉस्टल में ट्रॉफी को रखने की बात पर कोरबा के खिलाड़ी आयुष और जांजगीर के खिलाड़ी हेमंत के बीच फिर कहासुनी हो गई। गुस्से में आकर हेमंत ने हॉकी स्टिक से आयुष के सिर पर वार कर दिया। आयुष वहीं लहूलुहान होकर गिर पड़ा। साथी खिलाड़ियों ने तत्काल उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसके सिर पर 14 टांके लगाए गए। इस घटना ने खेल आयोजनों में सुरक्षा और निगरानी व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। वहीं पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है ।

error: Content is protected !!