

डेस्क खबर../ छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के भटगांव क्षेत्र के न्यू माइनस स्थित मीना बाजार में मनोरंजन के बीच हादसे का माहौल बन गया। यहां लगे डांसिंग झूले में सवार एक युवक अचानक झूले के पलटने से नीचे गिर गया। हादसा झूले के तेज़ी से घूमने के दौरान हुआ, जब संतुलन बिगड़ने पर युवक झूले से बाहर जा गिरा। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं इस घटना के बाद मीना बाजार में अफरा तफरी का माहौल बन गया था फिलहाल युवक की पहचान पता नहीं चल पाई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, झूला तेज़ गति से घूम रहा था और युवक अपनी सीट पर ठीक से नहीं बैठा था। अचानक झूले का एक हिस्सा असंतुलित होने से वह नीचे गिर पड़ा। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। झूला संचालकों ने तुरंत झूला रोका और घायल युवक को स्थानीय लोगों की मदद से नज़दीकी अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने युवक की स्थिति फिलहाल स्थिर बताई है।
बताया जा रहा है कि झूला बिना उचित जांच के संचालित किया जा रहा था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आयोजकों को सुरक्षा नियमों का पालन करने की हिदायत दी गई है।