बिलासपुर

कांग्रेस के गढ़ मे पार्टी की हार के लिए अटल श्रीवास्तव है जिम्मेदार..!
कोटा विधायक ने की थी प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज से इस्तीफे की बात..!
बागी नेता ने अटल के खिलाफ भरी हुंकार ..विधायक से इस्तीफे की मांग..!



डेस्क खबर बिलासपुर../ कांग्रेस के गढ़ माने जाने वाले कोटा विधानसभा मे नगरीय निकाय चुनाव मे मिली शर्मनाक हार के लिए कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव को जिम्मेदार बताते हुए कांग्रेस के बागी नेता और पूर्व ब्लाक अध्यक्ष ने उनसे इस्तीफे की मांग की है। रतनपुर के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष रमेश सूर्या ने दावा किया है की कोटा विधायक अटल ने अपने चहेतो को टिकट दिलवाने के लिए PCC अध्यक्ष दीपक बैज के सामने प्रत्याशियों की हार होने पर स्वेक्षा से विधायकी पद से इस्तीफा देने की बात की थी इस बातचीत के दौरान वे खुद ( रमेश सूर्या ) मौजूद थे.!
गौरतलब है की कांग्रेस के गढ़ कोटा में चार निकाय सीटों पर कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा है।पेंड्रा में जहां निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत का परचम लहराया तो रतनपुर में कांग्रेस को चौथे स्थान पर संतोष करना पड़ा जबकि कोटा और गौरेला में भी कांग्रेस की करारी हार हुई है।

रतनपुर के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष और कांग्रेस से वर्तमान में निष्कासित रमेश सूर्या ने कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव से नैतिकता के आधार पर स्थिति की मांग की है रमेश सूर्या का आरोप है की अटल श्रीवास्तव कांग्रेस की नैया डुबाने में लगे हुए हैं और अपने लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए पार्टी का नुकसान कर रहे हैं ऐसे में कोटा विधानसभा में हुई शर्मनाक हर के लिए अटल श्रीवास्तव को खुद इस्तीफा दे देना चाहिए

error: Content is protected !!