बिलासपुर

कब्जाधारियों के समर्थन में पूर्व विधायक पांडे !
मासूमों को बेघर करने का पुलिस पर लगाया आरोप .!
सोशल मीडिया में किया वीडियो पोस्ट .!



बिलासपुर ..अपने विधायकी काल में तारबहार थाने से पुलिस पर रेट लिस्ट का गंभीर आरोप लगाने वाले पूर्व विधायक शैलेश पांडे ने एक बार फिर बिलासपुर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया है .. शैलेश ने सोशल मीडिया में वीडियो के साथ एक पोस्ट करते हुए साय सरकार को निशाने पर लिया और तीखा कटाक्ष करते हुए लिखा की बलौदा बाजार से ज्यादा बिलासपुर पुलिस मासूमों को बेघर करने में लगी हुई है ..



हालाकि निगम के अधिकारियों के अनुसार प्रधानमंत्री आवास मिलने के बाद भी बेजा कब्जा कर रहे लोगो को साल भर पहले मकान आबंटन कर दिया गया था लेकिन उसके बाद भी लोग अवैध कब्जा खाली नहीं कर रहे थे ..इसलिए निगम के अधिकारियों और पुलिस की मौजूदगी में इनके घर में बुलडोजर चला कर प्रभावित परिवार को प्रधामनंत्री आवास में शिफ्ट करने का काम किया जा रहा है ..वहीं अवैध कब्जा कर रहे लोगो ने वहां  हंगामा कर दिया हंगामा करने वालों का आरोप है के न तो उन्हें मकान आबंटन किया गया है और न ही नोटिस मिला है ..जिसके कारण हंगामा कर रहे लोगो को पुलिस की मदद से किसी तरह थाने लाया गया और बाद में सभी को छोड़ भी दिया गया ..!



बिलासपुर शहर को स्मार्ट सिटी के तर्ज पर विकसित किया जा रहा है.. शहर में अवैध रूप से कब्जा कर मकान बनाने वालों का नगर निगम द्वारा बुलडोजर की कार्रवाई की जा रही है.. अरपा नदी के किनारे स्थित मेल पर में आज निगम का हमला अपने बुलडोजर के साथ पहुंचा जहां पड़े स्तर पर अवैध मकानों को हटाने का काम किया गया.. बताया जा रहा है कि नदी के किनारे कच्चा मकान बनाकर रहने वालों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्के मकान आवंटित कर दिए गए हैं.. लेकिन इसके बावजूद भी लोग कब्जा कर यहां रह रहे थे !


इसके बाद नगर निगम ने आज सुबह से कर्मियों के साथ मिलकर अवैध मकानों को गिराने का काम किया गया, लेकिन कई गरीबों का आरोप है कि.. बिना जानकारी दिए और आवास आवंटन के उनके मकान को तोड़ा जा रहा है उन्हें तो जानकारी तक नहीं है कि उन्हें कहां पर मकान दिया गया है और जिन लोगों को मकान मिला है उन्हें बिना किसी नोटिस के आज सुबह हटने का आदेश देकर मकान को तोड़ने का काम किया जा रहा है..

error: Content is protected !!