


डेस्क खबर बिलासपुर./ शहर के रतनपुर रोड पर कोनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत दो गुटों के बीच हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल फुटेज में दोनों पक्षों को एक-दूसरे पर पत्थर बरसाते हुए देखा जा सकता है, जिससे इलाके में दहशत का माहौल बन गया। बताया जा रहा है कि यह घटना और वीडियो सोमवार की शाम की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, कोनी थाना से चंद दूरी पर हुआ , यह विवाद गुरुघासी दास सेंट्रल यूनिवर्सिटी के कुछ छात्रों और बाहरी लड़कों के बीच हुआ। किसी बात को लेकर शुरू हुई कहासुनी देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गई। सड़क पर खुलेआम पत्थरबाजी और उत्पात से क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया ।
इस मामले में सबसे चौंकाने वाली बात यह सामने आई है थाने से चंद दूरी पर चल रहे इस उत्पात की घटना के दौरान कोनी थाना पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि समय रहते पुलिस मौके पर पहुंच जाती, तो स्थिति को नियंत्रित किया जा सकता था और बड़ा हादसा टल सकता था। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस की सक्रियता और क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल उठने लगे हैं। फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है और न ही यह स्पष्ट हो पाया है कि अब तक किसी पक्ष पर कार्रवाई की गई है या नहीं। अब देखना होगा कि वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस क्या कदम उठाती है और दोषियों पर कब तक कार्रवाई की जाती है।