डेस्क खबरबिलासपुर

कुख्यात जमीन दलाल सहित 4 आरोपियों की अग्रिम जमानत याचिका खारिज..!
मोटवानी के वायरल आडियो पर गृहसचिव और DGP ने दिये थे बिलासपुर पुलिस को कार्यवाही के आदेश..।
बड़ा सवाल ! कब होंगे फरार आरोपी गिरफ्तार..?




डेस्क खबर बिलासपुर..गुंडों और राजस्व अधिकारियों से मिलीभगत कर लोगो की जमीन पर कब्जा करने वाले कुख्यात जमीन दलाल नरेंद्र मोटवानी सहित सभी आरोपियों की अग्रिम जमानत याचिका जिला कोर्ट से खारिज हो गई है। विशेष सत्र न्यायालय जज पूजा जायसवाल की  कोर्ट ने जमीन दलाल मोटवानी और उसके साथियों द्वारा जमीन मामले मे किये फर्जीवाड़े को गंभीर मानते हुए जमानत देने से इनकार कर दिया है। अलग अलग थाना क्षेत्रों मे चल रहे केस और जमीन दलाल के पूर्व रिकार्ड पर कोर्ट ने अहम वजह माना और जमानत देने से इंकार कर दिया है।
गौरतलब है की बिलासपुर की तोरवा पुलिस ने  महिला की शिकायत के बाद जमीन चोर और उसके भाइयों के खिलाफ फर्जी तरीके से हस्ताक्षर करवाकर जमीन को हथियाने का आरोप लगाया था। महिला की रिपोर्ट पर पुलिस ने  जाँच के बाद चार लोगों के खिलाफ अपराध कायम कर लिया है   तोरवा पेडलवार नर्सिंग होम के पास रहने वाली मीना मोटवानी की शिकायत के बाद बिलासपुर एसएसपी के निर्देश पर  तोरवा थाने में शिकायत दर्ज होने के बाद से  तोरवा निवासी ठूलाराम मोटवानी, नरेंद्र मोटवानी, महेंद्र मोटवानी और राजेंद्र मोटवानी फरार हो गए थे। और जेल की हवा खाने से बचने के लिए कोर्ट मे अग्रीम जमानत का आवेदन दिया था।


जमीन दलाल से भूमाफिया बना नरेंद्र मोटवानी अपने क्षेत्र के एक गुंडे और आदतन जिला बदर बदमाश को अपने साथ रखता है और गुंडागर्दी करता है। इसके दम पर वह खाली पड़ी जमीनों और कमजोर लोगों की जमीन पर कब्जा करता है। इसके बाद एग्रीमेंट करके जमीनों पर कब्जा करने का काम करता है। यही नहीं, गरीबों को डरा-धमका कर जमीन पर कब्जा पाने की कोशिश करता है और पैसों का खेल खेलता है। इतना ही तत्कालीन बिलासपुर रेंज आईजी रतनलाल डांगी ने शहर मे बढ़ते जमीन के बढ़ते मामलों मे गुंडों के साथ मिलकर भूमाफियों द्वारा लोगो मे दहशत फैलाकर जबरन जमीन कब्जा और शहर की शांति व्यवस्था बिगड़ने पर चिंता जताई थी।  गुंडे-बदमाश और तड़ीपार के साथ जमीन पर कब्जा करने के मामलों मे भूमाफिया नरेंद्र मोटवानी इसके पहले भी जेल की हवा खा चुका है। इसके बाद भी उसकी आदत में कोई सुधार नहीं आया है, बल्कि वह और ज्यादा जमीन का लालव करके कमजोर और लाचार लोगों की जमीनों पर कब्जा करने की नियत रखता है। पुलिस रिकार्ड मे भी  भूमाफिया नरेंद्र मोटवानी के खिलाफ अन्य थानों में भी गंभीर मामले दर्ज है। सिटी कोतवाली में अपहरण और मारपीट का मामला कोटा में 420 का मामला दर्ज है। इसके साथ ही भूमाफिया की कई शिकायते लबित है, जिनकी जांच भी की जा रही है। अब देखना होगा की कुछ साल पहले वायरल आडियो मे पुलिस पर शर्मनाक और भद्दी टिप्पणी करने वाले फरार आरोपी नरेंद्र मोटवानी और उसके फरार साथियों को बिलासपुर पुलिस कब तक गिरफ्तार करती है।

आडियो सुनने के लिए इस लिंक को खोलकर सुने और पढ़े
👇🏻👇🏻

पैकेट फेकते ही कुत्ते की तरह दौड़ते है पुलिस वाले ? क्या वाकई पुलिस को जेब मे रखता है भूमाफिया मोटवानी ? क्यो कुख्यात भूमाफिया की जमानत का विरोध करेगी पुलिस .? सुनिये पूरा आडियो पढिये पूरी खबर

error: Content is protected !!