छत्तीसगढ़बिलासपुर

बिलासपुर जिले के सकरी थाना में पदस्थ एएसआई शत्रुहन खुटे का आरोपी को बचाने के नाम पर एवं जल्द चालान पेश करने के नाम ₹60000 वसूली करते वीडियो वायरल देखिये

बिलासपुर।आपको बता दें कि अवैध वसूली के मामले में बिलासपुर जिले कि पुलिस बहुत चर्चित होते जा रहे हैं कुछ महीने पहले पचपेड़ी थाने के चार आरक्षक को ऐसे ही मामले में लाइन अटैच किया गया था फिर चकरभाटा थाने में 10,000 अवैध वसूली करते प्रधान आरक्षक का वीडियो वायरल होने के बाद उसे भी लाइन अटैच कर दिया गया था जिसके बाद फिर थाना बिल्हा के आरक्षक द्वारा कोर्ट परिसर में अवैध वसूली करते वीडियो वायरल होने के बाद उसको भी लाइन अटेच कर दिया गया था लेकिन पुलिस वालों का अवैध वसूली करते वीडियो वायरल थमने का नाम ही नहीं ले रहा है इसी कड़ी में फिलहाल अभी बिलासपुर जिले के सकरी थाना में पदस्थ शत्रुघ्न खुटे एएसआई के पद पर पदस्थ है जिनका एक-दो माह पूर्व का वीडियो ₹60000 आरोपी पक्ष को बचाने के लिए वसूला गया जो वीडियो वायरल होने लगा है आपको बता दें कि शत्रुघ्न खूटे एएसआई मुंगेली जिले के फास्टरपुर थाने में पदस्थ था जहां पर महिला संबंधी अपराध दर्ज किया गया था जिसके आरोपी पक्ष से जल्द चालान पेश करने एवं जेल जल्द छुड़ाने की बात कहकर ₹1,00,000 का मांग किया था जिस पर आरोपी पक्ष द्वारा 20,000 तुरंत फिर दूसरे दिन फिर ₹60,000 एएसआई शत्रुघ्न खूटे को दिया गया था जिसका वीडियो साफ-साफ दिखाई दे रहा है इतना ही नहीं शत्रुघ्न खुटे द्वारा तत्कालिक थाना प्रभारी को भी वीडियो में अपशब्द का प्रयोग किया जा रहा है इस प्रकार से अवैध वसूली करने वाले पुलिस अधिकारी कर्मचारी के ऊपर ठोस कार्यवाही होना चाहिए अब देखने वाली बात यह होगी कि मामला मुंगेली जिले के होने के कारण और अभी फिलहाल बिलासपुर जिले में पदस्थ शत्रुघ्न खुटे के ऊपर विभागीय कार्यवाही किस प्रकार से होती है|

error: Content is protected !!