


आकाश प्रधान की कलम से
डेस्क खबर ./ छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग के मंत्री रामविचार नेताम के एक बयान का विरोध करना सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर को भारी पड़ गया। मंत्री के समर्थन वाले बयान के खिलाफ टिप्पणी करने पर इन्फ्लुएंसर आकांक्षा टोप्पो के खिलाफ एक साथ 8 थानों में शिकायत दर्ज कराई गई है, जिससे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और सत्ता के दुरुपयोग को लेकर बहस तेज होते हुए चर्चा का विषय बन गई है।
मामला 10 जनवरी का है, जब सूरजपुर जिले के वन विभाग के रेस्ट हाउस में आयोजित एक कार्यक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। वीडियो में मंच पर लड़कियों का अश्लील डांस दिखाई दे रहा था। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री रामविचार नेताम ने कहा था कि “कला का दायरा बहुत व्यापक है, क्या सिर्फ सीताराम-सीताराम का जाप करना ही कला है?” उनके इस बयान को कई लोगों ने अश्लीलता का समर्थन बताया।
इसी संदर्भ में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर आकांक्षा टोप्पो ने मंत्री के बयान की आलोचना करते हुए टिप्पणी की थी। इसके बाद मंत्री जी के समर्थकों ने अलग-अलग थानों में उनके खिलाफ शिकायतें दर्ज कराई गईं, जिसके बाद आकांक्षा के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है इस घटनाक्रम ने यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या सत्ता से सवाल करना अपराध बनता जा रहा है। विपक्ष और सामाजिक संगठनों ने इसे असहमति की आवाज दबाने की कोशिश बताया है, जबकि प्रशासन का कहना है कि मामला कानून के तहत दर्ज किया गया है।