डेस्क खबरबिलासपुर

बिलासपुर के केंद्रीय विधालय का अजीबोगरीब फरमान..!
गर्मी के मौसम मे स्वेटर पहनना अनिवार्य, फरमान से छात्र और परिजन परेशान.. ।



डेस्क खबर बिलासपुर../ बिलासपुर के केंद्रीय विद्यालय में एक अजीबोगरीब फरमान जारी किया गया है, जिसमें छात्रों को गर्मी के मौसम में भी स्कूल यूनिफॉर्म के साथ स्वेटर पहनना अनिवार्य करने का आदेश स्कूल प्रबन्धन द्वारा जारी किया गया है। स्कूल प्रबंधन के इस तुगलगी फरमान के कारण बच्चो और परिजनों परेशान है और अब यह फरमान छात्रों और उनके अभिभावकों के लिए परेशानी का कारण बन गया है।


एक तरफ जहा फरवरी माह शुरू होते ही मौसम मे तेज गर्मी का एहसास होने लगा है और गर्मी के मौसम मे तेज धूप में बच्चो को स्वेटर पहनने के लिए मजबूर किया जा रहा है। दोपहर के 1:30 बजे छुट्टी होने के बावजूद छात्रों को स्वेटर पहनना जरूरी है। इस फरमान के खिलाफ अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन के सामने विरोध जताया है, लेकिन परिजनों की बातो को अनसुना करते हुए स्वेटर पहनना अनिवार्य किया हुआ है।


वही इस फरमान के चलते कइ छात्रों के स्वास्थ्य पर गर्मी का असर दिखने भी लगा है और बच्चो मे गर्मी से सम्बन्धित समस्याए भी शुरू हो गई है। स्कूल प्रबंधन सब कुछ जानते हुए भी अपने फरमान मे अड़ा हुआ है। अब देखना होगा की शिक्षा विभाग केंद्रीय विधालय के इस फरमान से कब तक छात्रों को निजात दिला पाता है ताकि छात्रो का स्वास्थ्य स्वस्थ्य रह सके।

error: Content is protected !!