
डेस्क खबर बिलासपुर ../स्वर्गीय मिर्जा हसन बेग की स्मृति में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय यूथ कप 2026 हॉकी टूर्नामेंट के भव्य आयोजन की रूपरेखा तय करने हेतु बिलासपुर में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में बिलासपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष आदरणीय अजीत मिश्रा उपस्थित रहे, जबकि बैठक की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ हॉकी संघ के महासचिव डॉ. मनीष श्रीवास्तव ने की।
बैठक के प्रारंभ में आयोजन सचिव इखलाक अली द्वारा बिलासपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष अजीत मिश्रा एवं छत्तीसगढ़ हॉकी संघ के महासचिव डॉ. मनीष श्रीवास्तव का पुष्पमाला पहनाकर आत्मीय स्वागत किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रेस क्लब अध्यक्ष अजीत मिश्रा ने कहा कि वर्तमान दौर में इस प्रकार के खेल आयोजन समाज के लिए अत्यंत सराहनीय कार्य हैं। उन्होंने कहा कि जब युवा वर्ग नशे जैसी बुराइयों की ओर आकर्षित हो रहा है, ऐसे समय में खेल प्रतियोगिताएं न केवल युवाओं को सकारात्मक दिशा देती हैं, बल्कि नशा मुक्ति अभियान में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। हॉकी जैसे खेल युवाओं में अनुशासन, टीम भावना और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देते हैं।

बैठक के दौरान सभी पदाधिकारियों एवं मुख्य अतिथियों के बीच गहन विचार-विमर्श किया गया, जिसमें टूर्नामेंट के मैदान चयन एवं आयोजन की तिथि को लेकर चर्चा हुई। जल्द ही प्रतियोगिता की अंतिम तिथि एवं स्थान की औपचारिक घोषणा की जाएगी।
आयोजन समिति के अनुसार, इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के 12 जिलों की हॉकी टीमें भाग लेंगी और अपने खेल कौशल का प्रदर्शन करेंगी। टूर्नामेंट को भव्य और यादगार बनाने के लिए विशेष तैयारियां की जा रही हैं।
प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
विजेता टीम को ₹21,000 नगद राशि एवं आकर्षक कप से सम्मानित किया जाएगा।
उपविजेता टीम को ₹11,000 नगद राशि एवं कप प्रदान किया जाएगा।
इसके अलावा मैन ऑफ द सीरीज और मैन ऑफ द मैच पुरस्कार भी दिए जाएंगे।

इस महत्वपूर्ण बैठक में भुट्टो राज, सैयद इंसान अली (बब्बू उस्ताद), मजहर खान, मोइनुद्दीन, उस्मान खान, इकबाल कादिर, रवि पारीख (काका), वसीम बॉक्स (विकी), जावेद अली, हेमंत रजक, ओमकार यादव, बी. सुभाष सहित बड़ी संख्या में आयोजन समिति के अधिकारी एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।
अंत में आयोजन सचिव इखलाक अली ने बैठक की जानकारी साझा करते हुए बताया कि यूथ कप 2026 हॉकी टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए सभी सदस्य एकजुट होकर कार्य कर रहे हैं और यह आयोजन बिलासपुर सहित पूरे प्रदेश के खेल प्रेमियों के लिए यादगार साबित होगा।