छत्तीसगढ़बिलासपुर

संस्कारधानी में बीच सड़क पर गुंडागर्दी । बाइक सवार ने कार सवार की बीच सड़क पर बेरहमी से कर दी पिटाई । वायरल वीडियो में दिख रही है गुंडागर्दी । पहचान होने के बाद भी नही हुई गिरफ्तारी !

बिलासपुर।प्रदेश के दूसरे सबसे बड़े शहर और न्यायधानी संस्कारधानी बिलासपुर में पुलिस का ख़ौप खत्म होते जा रहा है । तीज त्योहारों और 15 अगस्त के वक्त पुलिस लाख कानून व्यवस्था की बात कहती हो पर इसका असर कई दिखाई नही दे रहा है और पुलिस नदारद रहती है ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे एक युवक शहर के सबसे व्यस्तम बाजार सदर बाजार में एक परिवार की बेदर्दी से पिटाई कर रहा है और वह मौजूद आम जनता मूकदर्शक बन कर तमाशा देख रही है । बताया जा रहा है कि पूरा विवाद सड़क क्रासिंग को लेकर हुआ है।

सड़क क्रासिंग के समय बाइक कार से सटकर निकला कर सवार खरोंच आ गई कहकर बच्चे को माँ के सामने सरेराह बेरहमी से मारने लगा । बच्चे की माँ गुहार लगाती रही लेकिन किसी ने भी युवक को रोकने की कोशिश नही की हालाकि पूरे मामले में पीड़ित परिवार ने सिटी कोतवाली में एफआईआर दर्ज करवा दी है जिसके आधार पर पुलिस कार चालक की तलाश में जुटी हुई है । लेकिन बीच बाजार करीब एक घण्टे चली इस मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद भी पुलिस की चुस्त कांनून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे है ।

बीच बाजार हाथापाई करते युवक का वीडियो वायरल.. आरोपी को पकड़ पाने में पुलिस अब तक नाकाम.. वीडियो में हुई पहचान फिर भी नहीं हुई गिरफ्तारी..

बिलासपुर शहर में पिछले कुछ महीनों में जिस तरह अपराध का ग्राफ बढ़ा है उस रफ्तार से पुलिस कार्रवाई में नाकाम नजर आई है नया मामला बिलासपुर के कोतवाली थाना अंतर्गत सदर बाजार का है जहां एक युवक द्वारा एक व्यक्ति को लात घुसा और डंडे से मारने का वीडियो वायरल हो रहा है.. घटना बीते दिन की बताई जा रही है जहां सीसीटीवी फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि बीच बाजार एक युवक किस तरह कानून को हाथ में लेकर दादागिरी करता नजर आ रहा है लेकिन अब तक पुलिस कार्रवाई कर आरोपी को पकड़ने में नाकाम नजर आ रही है.. कोतवाली थाना प्रभारी से मिली जानकारी के अनुसार युवक की पहचान मसान गंज निवासी अब्बास शेख के रूप में की गई है लेकिन वह अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है.. सीसीटीवी फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि कैसे एक युवक के सर पर खून सवार है और वह खरीदारी करने आए युवक को बुरी तरह डंडे और लातों से पीट रहा है इतना ही नहीं जब आरोपी का मन नहीं भरा तो उसने युवक को बीच सड़क पर ही पटक दिया.. पुलिस भले ही कड़ी कानून व्यवस्था की ढोल पीट रही है लेकिन बिलासपुर पुलिस की कार्यशैली दूर के ढोल सुहावने लगते हैं कि.. कहावत से प्रेरित नजर आ रही है.. ऐसे में अब भी एक सवाल बना हुआ है कि शहर में लगातार बढ़ रहे अपराध के ग्राफ पर पुलिस आखिर किस तरह लगाम लगा पाएगी हालिया इंतजाम देखकर कतई नहीं कहा जा सकता कि शहर में पुलिस व्यवस्था चाक-चौबंद है और आरोपियों में पुलिस का थोड़ा भी खौफ बचा हुआ है..

error: Content is protected !!