डेस्क खबरबिलासपुर

बीजेपी प्रत्याशी 200 रु का बाँट रहा था लिफ़ाफ़ा, पब्लिक ने रंगे हाथ पकडा…!
नाले मे फेके पैसे, वीडियो हुआ वायरल..!



डेस्क खबर बिलासपुर। नगरीय निकाय चुनाव में मतदाताओं को लुभाने के लिए लिफ़ाफे मे पैसा बाँटने का वीडियो सामने आया है. बिलासपुर के तिफरा क्षेत्र मे  वार्ड क्रमांक 07 के भाजपा पार्षद प्रत्याशी श्याम कार्तिक को यदुनंदन नगर स्थित बीड़ी मजदूर कॉलोनी में मतदाताओं के बीच खुलेआम रुपये से भरे लिफाफे बांटते हुए रंगे हाथों स्थानीय निवासियों ने पकड़ लिया और वीडियो बनाने लगे.। जिसके बाद  बीजेपी प्रत्याशी ने घबरा कर पैसों से भरा लीफाफा नाले मे फेक दिया।


जब नाले से लिफ़ाफ़ा निकाल कर खोला गया तो उसमे 200 के नोट निकले.. जिसके बाद इस मामले की शिकायत चुनाव आयोग और पुलिस से भी की गई है।

error: Content is protected !!