
डेस्क खबर बिलासपुर../ बिलासपुर प्रेस क्लब के सम्मानित वरिष्ठ सदस्य एवं भारतीय जनसंचार संस्थान, नई दिल्ली के पूर्व महानिदेशक प्रो. संजय द्विवेदी शनिवार को बिलासपुर प्रवास पर प्रेस क्लब पहुंचे। इस अवसर पर प्रेस क्लब की ओर से उनका आत्मीय सम्मान एवं संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान प्रो. संजय द्विवेदी ने पत्रकारों से भेंट कर पत्रकारिता से जुड़े विभिन्न समसामयिक विषयों पर चर्चा की। उन्होंने बिलासपुर में अपने पत्रकारिता काल के कई स्मरणीय अनुभव साझा किए और डिजिटल मीडिया की भूमिका व चुनौतियों पर विस्तार से विचार रखे। प्रो. संजय द्विवेदी ने आगे कहा कि वर्तमान समय में खबरों की पहुंच बेहद आसान हो गई है। सोशल मीडिया के माध्यम से सूचनाएं कुछ ही पलों में जन-जन तक पहुंच रही हैं, लेकिन इसके बावजूद आज भी आमजन का भरोसा प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर बना हुआ है। उन्होंने कहा कि पहले मीडिया में एकाधिकार की स्थिति थी, जो अब समाप्त हो चुकी है।

युवा पत्रकारिता पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि आज सोशल मीडिया के माध्यम से कम उम्र में ही कई सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर विभिन्न विषयों पर काम कर करोड़ों लोगों तक अपनी पहुंच बना चुके हैं। सोशल मीडिया ने युवाओं को एक खुला मंच दिया है, जहां वे अपनी प्रतिभा के दम पर पहचान बना सकते हैं। यह भी रेखांकित किया कि वर्तमान दौर में पत्रकारों के लिए किसी एक विषय में स्पेशलाइजेशन बेहद जरूरी हो गया है, यही समय की मांग है।
अध्यक्ष अजित मिश्रा ने कहा कि बिलासपुर प्रेस क्लब के लिए यह अत्यंत गौरव का विषय है कि हमारे वरिष्ठ सदस्य और भारतीय जनसंचार संस्थान, नई दिल्ली के पूर्व महानिदेशक प्रो. संजय द्विवेदी का सान्निध्य हमें मिला। उन्होंने मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में पत्रकारिता को नई दिशा दी है। उनके अनुभव, विचार और मार्गदर्शन आज की युवा पीढ़ी के पत्रकारों के लिए प्रेरणास्रोत हैं। डिजिटल दौर में पत्रकारिता की चुनौतियों और संभावनाओं पर उनका दृष्टिकोण बेहद प्रासंगिक है।

सचिव संदीप करिहार ने कहा कि प्रो. संजय द्विवेदी के साथ संवाद कार्यक्रम पत्रकारों के लिए सीखने का महत्वपूर्ण अवसर रहा। प्रिंट मीडिया से लेकर डिजिटल मीडिया तक के बदलाव, पत्रकारिता की विश्वसनीयता और भविष्य की दिशा पर उन्होंने बेहद सारगर्भित विचार साझा किए। यह संवाद पत्रकारों को अपने कार्यक्षेत्र में आत्ममंथन और विषयगत विशेषज्ञता की ओर प्रेरित करता है। बिलासपुर प्रेस क्लब की ओर से हम उनके प्रति आभार व्यक्त करते हैं।
कार्यक्रम में प्रेस क्लब अध्यक्ष अजित मिश्रा, उपाध्यक्ष विजयक्रांति तिवारी, सचिव संदीप करिहार, कोषाध्यक्ष किशोर सिंह, पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र गहवई, कार्यकारिणी सदस्य कैलाश यादव, वरिष्ठ पत्रकार निर्मल माणिक, दिलीप अग्रवाल, सूर्यकांत चतुर्वेदी, पवन सोनी, अमजद ख़ान, उज्ज्वल तिवारी, शादाब ख़ान, सैयद ज़फ़र, रवींद्र विश्वकर्मा, शेख असलम, अजीत सिंह, ललित गोपाल, ईशिता मुखोपाध्याय, राकेश शर्मा, महेश दुबे(टाटा), मनोज तिवारी सहित बड़ी संख्या में साथी उपस्थित रहे।