बिलासपुर

विदेश दौरे से लौटीं महिला एसपी पारुल माथुर ने संभाला बिलासपुर का कार्यभार ।
सब के ज़ुबान पर अब एक ही चर्चा.. क्या मैडम ने करवाया अपना कोरोना टेस्ट…?

बिलासपुर । बिलासपुर जिले के सुरक्षा का कमान पहली बार एक महिला एसपी को मिला है । आईपीएस दीपक झा के तबादले के बाद अब महिला एसपी पारुल माथुर ने बिलासपुर का कमान संभाल लिया है । लेकिन आज महिला एसपी के पदभार संभालते ही बिलासपुर को एक अज्ञात खतरे का एहसास होने लगा है । दरअसल बिलासपुर की नई पुलिस कप्तान पारुल माथुर हाल ही में विदेश दौरे से लौटीं हैं । अब कायदे से कोरोना के नए वेरिएंट के बढ़ते खतरे के मद्देनजर उन्हें कुछ दिनों तक आइसोलेशन में जाना चाहिए था और उनका प्रॉपर कोरोना टेस्ट भी होना चाहिए था,लेकिन इस संदर्भ में अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं है और आज पारुल माथुर ने पदभार ग्रहण भी कर लिया । इतना ही नहीं पदभार ग्रहण करते ही उन्होंने पत्रवार्ता भी की है । इस सन्दर्भ में हमने बिलासपुर सीएमएचओ डॉ प्रमोद महाजन से टेलीफोनिक बातचीत भी की । डॉ महाजन का कहना था कि उन्होंने कलेक्टर से इस संदर्भ में बातचीत की थी । अब सवाल यह उठता है कि अगर जिम्मेदार अधिकारी लापरवाही की ऐसी तस्वीर पेश करेंगे तो आम लोगों के बीच किस तरह का सन्देश जाएगा । बहरहाल नवपदस्थ महिला एसपी को अपनी तमाम वस्तुस्थिति को स्पष्ट करनी चाहिए और बताना चाहिए कि विदेश दौरे से लौटने के बाद उन्होंने कोरोना प्रोटोकॉल का पालन किया है या नहीं ।

error: Content is protected !!