बिलासपुर

देवेंद्र यादव के साथ विधायक ने नहीं किया मंच साझा..!
ब्लाक कांग्रेस कमेटी विधायक अटल से हुई नाराज .?
गुटबाजी की उलझी पार्टी से कई कांग्रेसी दे सकते है इस्तीफा ..?




बिलासपुर ../ संस्कारधानी जिले की धार्मिक नगरी रत्तनपुर में आयोजित कांग्रेस का कार्यकर्ता सम्मेलन चर्चा का विषय बना हुआ है ..कांग्रेसी सांसद के प्रत्याशी देवेंद्र यादव के साथ कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव के कार्यकर्ता  सम्मेलन में  मंच साझा नहीं किए जाने के कारण बाजारों में चर्चाओं का दौर गर्म रहा . रतनपुर ब्लाक कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित  भैरव बाबा से महायामा मंदिर चौक तक निकली बाइक रैली में कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव भी शामिल हुए थे ..लेकिन महामाया सूट भवन के कार्यक्रम में अटल के शामिल नही हुए जाने को कांग्रेस की गुटबाजी माना जा रहा है ..नाम न छापने की शर्त में कांग्रेसी नेता ने अटल श्रीवास्तव पर उनके विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं पर उपेक्षा की गंभीर बाते कही है ..कांग्रेसी नेता का कहना है कि विधानसभा चुनाव में भी इनकी अनदेखी की गई थी ..कांग्रेसी नेता ने यह तक दावा कर दिया है की कोटा विधायक अटल के इस रवैए के कारण रतनपुर ब्लाक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी और सदस्यों सहित पार्षद पार्टी छोड़ बीजेपी का दामन थाम सकते है .!
नाम न छापने की शर्त देकर जानकारी देने वाले कांग्रेसी नेता कब सामने आकर भरे मंच पर बीजेपी का दामन थामते है यह तो एक दो दिन में साफ हो ही जाएगा .?



वही कांग्रेस की गुटबाजी की खबर कोई नही खबर नही है ..बिलासपुर ब्लाक कांग्रेस कमेटी के सदस्य एक खास गुट के माने जाते है और विधानसभा चुनाव में कोटा से अपने नेता को टिकट नहीं मिलने की असल वजह कोटा विधायक अटल को मानते है .? 

वही रतनपुर के हमारे सहयोगी से मिली जानकारी के अनुसार धार्मिक नगरी रतनपुर में आज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रतनपुर द्वारा  महामाया सूट भवन में  कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया इस कार्यकर्त्ता सम्मेलन में कांग्रेस की गुटबाजी खुलकर सामने आई एवं इस कार्यकर्ता सम्मेलन में कोटा के विधायक अटल श्रीवास्तव भी शामिल नहीं हुए वह  लोकसभा प्रत्याशी के साथ भैरव बाबा मंदिर से बाइक रैली के साथ महामाया चौक तक पहुंचे उसके बाद वह कार्यकर्ता सम्मेलन में जाने से इनकार कर दिया फिर देवेंद्र यादव जिला अध्यक्ष विजय केसरवानी  ब्लाक अध्यक्ष रमेश सूर्या सहित  कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे,.वही सहयोगी ने बताया कि बाइक रैली में कुछ आदतन बदमाश जिनके खिलाफ थाने में कई मामले दर्ज है ..उनके हाथो में झंडा देखकर  नगर वासियों ने अभी से कहना चालू कर दिया कि जो अभी से इन अपराधियों को लेकर चल रहा है अगर वह लोकसभा चुनाव जीत गए तो फिर आगे सिर्फ अपराधियों की ही मनमानी इस क्षेत्र में चलेगी…



पर इतना जरूर है की लोकसभा चुनाव  के बीच कांग्रेस में मचे गुटबाजी का असर देखने चुनाव में भी देखने को मिल सकता है ..जिसका खामियाजा कांग्रेस को उठाना पड़ सकता है अब देखना होगा कि कोटा विधानसभा में मचे कांग्रेसी घमासन को कांग्रेसी प्रत्याशी देवेंद्र यादव और विधायक अटल श्रीवास्तव कैसे डेमेज कंट्रोल कर पाते है ताकि अपने कांग्रेस साथियों को बीजेपी में शामिल होने से रोका जा सके और तीन दशक से बिलासपुर लोकसभा जितने का सपना देख रही कांग्रेस इस बार जीत हासिल कर सके ।

error: Content is protected !!