बिलासपुर

नशीली दवाओं के अवैध व्यापार के खिलाफ बिलासपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई..!
पुलिस कप्तान ने अधिकारियों और कर्मचारियों को किया पुरस्कृत..!

डेस्क खबर बिलासपुर…./ बिलासपुर पुलिस ने नशीली दवाओं के अवैध व्यापार के खिलाफ एक प्रभावी कार्रवाई की है, जिससे क्षेत्र में सुरक्षा और तात्कालिक कानून प्रवर्तन की मिसाल पेश की गई है। 26 सितंबर 2024 को थाना सिविल लाइन पुलिस ने दो आरोपियों से 600 नग अल्प्राजोलाम नशीले टेबलेट और 296 नग नाइट्राजेपाम टेबलेट बरामद किए। इसके बाद पुलिस ने अपराध क्रमांक 924/24 के तहत एनडीपीएस एक्ट की धारा 21, 22 के तहत कार्यवाही की।

विवेचना के दौरान यह खुलासा हुआ कि गिन्नी जांगड़े उर्फ गोदावरी नामक महिला नशीली दवाओं का कारोबार कर रही है। पुलिसिया  सूचना तंत्र का उपयोग कर पुलिस ने 21 अक्टूबर 2024 को गोदावरी की मुंहबोली बेटी को गिरफ्तार किया, जिसके पास 150 एम्पुल ब्रुफोनाफिन इंजेक्शन, 5500 रुपये की विक्रय राशि, एप्पल मोबाइल और पैन कार्ड था। इसके बाद, थाना सिविल लाइन में अपराध क्रमांक 1004/24 दर्ज कर कार्यवाही की गई।

इस अभियान में गिन्नी जांगड़े उर्फ गोदावरी द्वारा नशे का समान बेच कर बनाई गई अवैध संपत्ति का भी पर्दाफाश हुआ, जिसमें उसने जमीन, मकान और वाहन खरीदे थे। पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने इस कार्यवाही की सराहना करते हुए नगर पुलिस अधीक्षक अक्षय  प्रमोद साबद्रा और  निमितेश सिंह को प्रशंसा पत्र प्रदान किया। साथ ही, इस अभियान में सक्रियता दिखाने वाले पुलिसकर्मियों उ.नि. अवधेश सिंह, उ.नि. अमृत साहू, आर. 1186 राकेश बंजारे और आर. 1008 मुकेश वर्मा को नगद पुरस्कार और प्रशंसा पत्र देकर उत्साहवर्धन किया गया।
इस कार्रवाई से नशे के अवैध व्यापार पर कड़ा प्रहार किया गया है और समाज में नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ है।

error: Content is protected !!