डेस्क खबर बिलासपुर../ प्रदेश मे एक बार फिर ACB टीम ने पटवारी को लाखों रु की घुस लेते हुए रंगे हाथो पकडा है। मुंगेली शहर में एंटी करप्शन ब्यूरो की बड़ी कार्रवाई मे हल्का पटवारी रामगढ़ सुशील जायसवाल को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों ट्रैप हुआ है बताया जा रहा है की घुसखोर पटवारी ने अपने अस्टिनेट के जरिए जमीन के सीमांकन के लिए 4 लाख रुपये की मांग की थी।
प्रार्थी वैभव सोनी ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो से की थी। शिकायत के बाद एंटी करप्शन ब्यूरो ने पटवारी सुशील जायसवाल और उसके असिस्टेंट गुलाब दास मानिकपुरी को एक लाख रुपये की राशि लेते हुए ट्रेप किया और रंगे हाथों पकड़ लिया। दोनों आरोपियों के खिलाफ 7 और 22 पीसी एक्ट 1988 के तहत कार्यवाही की गई है। बार बार राजस्व विभाग मे इस तरह के मामले सामने आ रहे है उसके बाद भी रिश्वतखोरो के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही नही होने से ये अपनी आदतो से बाज नही आ रहे है।