डेस्क खबर

कुणाल शुक्ला के ट्वीट से हड़कंप: मंत्री के जिले के एसपी पर महिला एसआई से दुष्कर्म का आरोप, पीएम मोदी के दौरे से पहले मचा बवाल..!! कौन है एसपी जिस पर लगा गंभीर आरोप .??




डेस्क खबर ../ छत्तीसगढ़ में एक बार फिर पुलिस विभाग और सत्ता गलियारों में एक खबर से हड़कंप मचा हुआ है । छत्तीसगढ़ प्रदेश के जाने–माने आरटीआई कार्यकर्ता कुणाल शुक्ला के एक ट्वीट ने पुलिस महकमे की जड़ों को हिला दिया है। शुक्ला ने अपने X (ट्विटर) अकाउंट पर दावा किया है कि राज्य के एक प्रभावशाली मंत्री के जिले में पदस्थ एक महिला सब–इंस्पेक्टर (एसआई) ने वहीं के पुलिस अधीक्षक (एसपी) पर दुष्कर्म का गंभीर आरोप लगाया है। कुणाल शुक्ला ने लिखा है कि पीड़िता कई दिनों से न्याय की गुहार लगा रही है, लेकिन शिकायत दर्ज नहीं की जा रही। उन्होंने आरोप लगाया कि “मंत्री के दबाव और एसपी की दबंगई” के चलते मामला दबा दिया गया है और पीड़िता को खामोश रहने के लिए मजबूर किया जा रहा है।

इस सनसनीखेज़ खुलासे के बाद से ही पुलिस विभाग और राजनीतिक हलकों में हलचल तेज़ हो गई है। सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। यूजर्स सवाल उठा रहे हैं कि अगर वर्दी में सेवा दे रही महिला अधिकारी को ही इंसाफ नहीं मिल रहा, तो आम नागरिकों का क्या होगा। सूत्रों के मुताबिक, मामला बेहद संवेदनशील है और राजनीतिक दबाव के चलते इसे दबाने की कोशिशें जारी हैं। फिलहाल गृह विभाग और पुलिस मुख्यालय रायपुर की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन यह ट्वीट सरकार और पुलिस प्रशासन के लिए कसौटी की घड़ी बन गया है।



मामले की गंभीरता इसलिए और बढ़ गई है क्योंकि आने वाले दिनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा प्रस्तावित है। राज्योत्सव की तैयारियों में रायपुर से लेकर सचिवालय तक अफसरों की दिन–रात एक है, वहीं सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं। ऐसे माहौल में यह मामला सरकार की छवि पर सीधा असर डाल सकता है। बीते महीनों में छत्तीसगढ़ के कई वरिष्ठ अधिकारियों पर भ्रष्टाचार और महिला उत्पीड़न जैसे गंभीर आरोप लग चुके हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या इस बार भी मामला ठंडे बस्ते में जाएगा या फिर पीड़िता को न्याय दिलाने की दिशा में ठोस कदम उठाया जाएगा। फिलहाल, कुणाल शुक्ला का यह ट्वीट पूरे पुलिस सिस्टम, प्रशासन और राजनीतिक नेतृत्व के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया है, जिसने राज्य में सत्ता और सिस्टम की पारदर्शिता पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं। वही जनता भी यह जानने के लिए उत्सुक है कि वह एसपी कौन है जिसने इस कृत्य को अंजाम दिया है .??

error: Content is protected !!