

डेस्क खबर बिलासपुर। मस्तूरी थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात गोलीबारी की घटना से सनसनी फैल गई। तीन नकाबपोश बदमाशों ने किरारी निवासी राजू सिंह और चंद्रकांत पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। हमलावर बाइक पर सवार होकर आए थे और वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए। गोली लगने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों की हालत नाजुक बताई जा रही है। घायल युवकों के हाथ और पैर में गोली लगने की सूचना मिली है ।जिन्हें इलाज के लिए बिलासपुर रेफर कर दिया गया है ।
प्राथमिक जांच में यह मामला सुपारी किलिंग का प्रतीत हो रहा है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, दोनों घायलों का किरारी के रहने वाले है पुरानी रंजिश की भी संभावना जताई जा रही है। घटना की पुष्टि करते हुए मस्तूरी थाना प्रभारी हरीश ताडेकर ने बताया कि हमलावरों की तलाश के लिए विशेष टीम गठित की गई है और इलाके की घेराबंदी कर जांच जारी है।
मस्तूरी क्षेत्र पहले भी आपराधिक घटनाओं को लेकर सुर्खियों में रहा है। लगातार हो रही वारदातों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों ने क्षेत्र में बढ़ती आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने और सुरक्षा व्यवस्था सख्त करने की मांग की है। वही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच चुके है आसपास के सीसीटीवी की मदद से आरोपियों की पहचान की जा रही है । नकाबपोश हमलावर जिस बाइक से आए थे वह भी बिना नंबर की बताई जा रही है ।