बिलासपुर

कोटवार ने दो महिला के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ाया ।
दो आदिवासी महिलाये गंभीर
वीडियो हुआ वायरल ।पुलिस ने कोटवार के खिलाफ मामला दर्ज किया गिरफ्तार ।
इलाके में तनाव का माहौल ।




बिलासपुर / तखतपुर थाना क्षेत्र के क्षेत्र के बीजा गांव में दिनदहाड़े  कोटवार का आतंक देखने को मिला जहां पर निजी जमीन को कब्जा करने की कोशिश में कोटवार ने
गुंडागर्दी करते हुए ट्रैक्टर से महिलाओं को कुचलने को कोशिश की इस वारदात में एक महिला  बाल बाल बच गई तो तो वही एक महिला ट्रैक्टर के चक्के के चपेट में आ गई। दो आदिवासी महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई है जिन्हे इलाज के लिए बिलासपुर रेफर कर दिया गया है ।  जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गईनहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था बताया जा रहा है कोटवार अपने रसूख के दम पर एक निजी जमीन पर कब्जा करने की नीयत से जेसीबी और ट्रैक्टर लेकर खेत में पहुंच गया और काम चालू करवा दिया जिसका जमीन मालिकों ने जब विरोध कियातोसेदी करते हुए महिलाओं को कुचलना का प्रयास भी किया इतना ही नहीं कोटवार ने जमीन मालिक के परिवार के साथ मारपीट भी की ।किसके बाद इलाके में तनाव फैल गया ।

तनाव का माहौल देखने को मिला जब गांव के कोटवार ने निजी विभिन्न पर कब्जा करने की कोशिश में खेत को ट्रैक्टर से जताने की कोशिश की इस दौरान जमीन मालिक महिला और उसके परिवार के लोग ने कोटवार की इस कार्रवाई का विरोध किया। वही गांव में तनाव की खबर लगते ही तखतपुर पुलिस मौके में पहुंची और ट्रैक्टर को जप्त कर कोटवार को थाने में लाकर उसके खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज करने की तैयारी में जुट वही थाना प्रभारी के द्वारा मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को शांत करने का प्रयास घटना में शामिल ट्रैक्टर को थाना लाया जा रहा है साथ ही कोटवार को भी गिरफ्तार कर लिया गया है जेसीबी चालक मौके से फरार बताया जा रहा है । कोटवार का नाम वीरेंद्र रजक बताया जा रहा है जो फिलहाल अपने बेटो और भतीजे के साथ पुलिस की गिरफ्त में है.

error: Content is protected !!