सिरफिरे बदमाश लूटपाट कर राहगीरों के बनाते थे वीडियो ..!! पुलिस ने निकाली हेकड़ी निकाला जुलूस .! लूटपाट करना अपराध है पुलिस हमारा बाप है हुआ सोशल मीडिया में वायरल


डेस्क खबर गरियाबंद../ जिले के फिंगेश्वर थाना क्षेत्र के ग्राम हथखोज में राहगीरों से मारपीट और लूटपाट करने वाले सिरफिरे युवकों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। वायरल वीडियो में कुछ युवक राहगीरों की बेरहमी से पिटाई करते, उनसे पैर छूवाते और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल करते दिखाई दिए थे। इन घटनाओं से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया था।
मामले की गंभीरता को देखते हुए फिंगेश्वर पुलिस ने जांच शुरू की और वायरल वीडियो के आधार पर चार संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया। पूछताछ के बाद सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने कानून का संदेश देने के लिए आरोपियों के सिर के बाल कटवाकर फिंगेश्वर नगर के मुख्य मार्ग में उनका जुलूस निकाला। इस दौरान आरोपी “लूटपाट करना पाप है, कानून हमारा बाप है” के नारे लगाते नजर आए।
जानकारी के मुताबिक, चारों आरोपी हथखोज पुल के पास राहगीरों को रोककर लूटपाट और मारपीट करते थे। उनका बनाया गया वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई और चंद घंटों में कार्रवाई कर आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। पुलिस की इस कार्यवाही की जमकर तारीफ की जा रही है ।