डेस्क खबररायपुर

VIDEO – अग्रवाल और सिंधी समाज का आक्रोश, राष्ट्रनायकों के अपमान के विरोध में थाना घेराव, सौंपा ज्ञापन.!!
क्रांति सेना के अमित बघेल ने दिया था आपत्तिजनक बयान ..अमित बघेल के खिलाफ दर्ज हुई FIR !



डेस्क खबर रायपुर। महाराजा अग्रसेन जी, भगवान झूलेलाल जी, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाले क्रांति सेना के अमित बघेल के बयान से आक्रोशित अग्रवाल समाज ने आज कोतवाली थाना का घेराव किया। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष  किशन अग्रवाल और अग्रवाल सभा अध्यक्ष विजय अग्रवाल के नेतृत्व में समाज के सैकड़ों लोग एकत्र हुए और CSP केसरीनंदन नायक को ज्ञापन सौंपकर दोषी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की। वही सिंधी समाज ने भी अमित बघेल की इस आपत्तिजनक टिप्पणी के खिलाफ सड़को पर उतरकर विरोध करने का ऐलान किया है ।


सभा अध्यक्ष विजय अग्रवाल ने कहा कि अमित बघेल के अमर्यादित बयान से न केवल अग्रवाल समाज, बल्कि पूरे देश की धार्मिक आस्था और सामाजिक मूल्यों को ठेस पहुँची है। इस बयान के विरोध में प्रदेश के रायगढ़, अंबिकापुर, सरगुजा, सराईपाली सहित सभी जिलों में समाजजन थानों का घेराव कर एफआईआर दर्ज कराने की मांग कर रहे हैं।

कार्यक्रम में योगी अग्रवाल ने कहा कि महाराजा अग्रसेन जी त्याग, सेवा और समानता के प्रतीक हैं। ऐसे राष्ट्रनायकों के प्रति अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई, तो समाज व्यापक आंदोलन के लिए तैयार है।

मीडिया प्रभारी  उदित अग्रवाल ने बताया कि ज्ञापन कार्यक्रम में समाज के प्रमुख पदाधिकारी और गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे, जिनमें महामंत्री  मनमोहन अग्रवाल, उपाध्यक्ष श्री हरिवल्लभ अग्रवाल, संगठन मंत्री श्री योगी अग्रवाल, सलाहकार श्री सतपाल जैन, श्री कैलाश मुरारका,  सुभाष अग्रवाल, युवा मंडल अध्यक्ष सी.एस. सौरभ अग्रवाल सहित कई वरिष्ठ सदस्य शामिल थे।प्रदेश अध्यक्ष किशन अग्रवाल ने कहा कि समाज का विरोध किसी व्यक्ति विशेष के खिलाफ नहीं, बल्कि समाज की गरिमा और राष्ट्रनायकों के सम्मान की रक्षा के लिए है।

error: Content is protected !!