बिलासपुर।विधानसभा चुनाव के लिए अब कुछ महीने शेष बचे है…. छत्तीसगढ़ में अब धीरे धीरे मानसूनी मौसम की अठखेलियों के बीच सियासी पारा भी चढ़ने लगा है…. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल को 9 साल पूरे होने पर बिलासपुर में आयोजित जनसभा में पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव कांग्रेस सरकार पर जमकर
बरसे….विशाल जनसभा को संबोधित करते भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि यह समय उस विकास यात्रा, विजय यात्रा को निरंतरता प्रदान करने का है, जिसकी शुरुआत 2014 में हुई थी….दशकों के कांग्रेसी शासन में हम में एक हीनग्रंथि रोप दी गयी थी….हिंदू कहलाने में ऐसा लगता था मानो कोई अपराध कर रहे हों हम, छद्म धर्मनिपेक्षता का शिकार होकर हम अपना गौरव ही भूल गए थे, कम्युनिस्ट विचारधारा से प्रभावित शासकों ने हममें आत्महीनता का संक्रमण कर दिया था… इन तमाम विडंबनाओं से पार पा कर भारत आज मोदी के नेतृत्व में फिर से उठ खड़ा हुआ है…पिछले 9 वर्ष में देश ने अंगड़ाई ली है. भारत का सोया स्वाभिमान और आत्मसम्मान आज भाजपा के शासन में जगा है और दुनिया हमारी ताकत को आज आदर से देख रही है। विश्व आज अपनी अधिकांश समस्या के लिए हमारी तरफ अगर उम्मीद से देख रहा है, तो निस्संदेह इसका श्रेय मोदी की सरकार को जाता है…..अगर अमेरिका में आज वहां के राष्ट्रपति लालायित दिखते हैं तो वजह साफ है कि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए, अगर अन्य देशों के राष्ट्राध्यक्ष भी तमाम प्रोटोकोल तोड़ कर हमारे प्रधानमंत्री का पांव तक छू लेना चाहते हैं, या प्रसिद्द अमेरिकी गायिका हमारा राष्ट्रगान गाने के बाद मोदी के चरणों में झुक जाती है, तो निश्चय ही यह मां भारती को उसके पुरा वैभव के पद पर हिन्दुस्थान के विश्व गुरु के पद पर आसीन कराने के अपने स्वप्न का साकार होना, अपने संकल्प का सिद्ध होना ही कहा जाएगा। जैसा कि ब्रिटेन यात्रा के दौरान वहां के प्रधानमंत्री जॉनसन ने कहा था इस विश्व में एक ही सूर्य है, एक ही – चन्द्रमा है, और एक ही मोदी हैं….
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि एक तरफ जहां मोदी के नेतृत्व में भारत लगातार उपलब्धियों का शिखर स्पर्श कर रहा है, वहीं प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने अपने तानाशाही और छत्तीसगढ़ विरोधी रवैये से प्रदेश का बंटाधार कर दिया है….कांग्रेस ने सबसे काला दस्तावेज़ वह जारी किया था जिसे उसने ‘जन घोषणा पत्र का नाम दिया था… स्वतंत्र भारत के राजनीतिक इतिहास में इस तरह के ठगी का दस्तावेज दूसरा कोई नहीं है…. बड़े बड़े लुभावने वादे कर सत्ता में आने में सफल रही कांग्रेस ने बाद, जैसी धोखाधड़ी, जिस तरह का विश्वासघात छत्तीसगढ़ की जनता के साथ किया, जैसे न केवल वह अपने तमाम वादों से मुकर गयी बल्कि अनेक मामले में तो सीधे उसका उलट किया जैसे उसने कहा था, मसलन शराबबंदी का वादा कर शराब की होम डिलीवरी शुरू कर दी…. मंडी टैक्स खत्म करने का वादा कर उसे कई गुना बढ़ा दिया… 10 लाख युवाओं को बेरोजगारी भत्ते देने की लिखित घोषणा के बाद भी उससे सीधे हुए कहा कि ऐसी तो कोई घोषणा की ही नहीं गयी थी। ऐसी ठगी का कीर्तिमान स्थापित कर दिया हुआ है कांग्रेस ने हम सबको अपने संगठित प्रयास से यह बताना होगा कि काठ की हांडी एक बार ही चढ़ती है, ऐसी ठगी कर देश भर का भरोसा खो चुकी कांग्रेस को छत्तीसगढ़ से भी उखाड़ फेकना होगा….