
ब्रेकिंग बिलासपुर
बी जे पी के सम्मान समारोह कार्यक्रम में जाम छलकाते एक युवक का वीडियो हुआ वाइरल…शराब बंदी की मांग कर रही बी जे पी के कार्यक्रम में खुलेआम शराब खोरी… थैले में बोतल रखकर पहुचा था युवक… मंच पर चल रहे संगीत की धुन पर थिरकता रहा युवक…कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल सहित भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव सहित कई नेता थे मौजूद..सोशल मीडिया में जमकर वॉयरल हो रहा है वीडियो…यह वीडियो भारतीय युवा मोर्चा के द्वारा आयोजित दहशरा मिलन समारोह का बताया जा रहा है । जिसमे दुर्गा समितियो का सम्मान किया गया था । हालांकि थैले से निकली बोतल में शराब थी या और कोई पेय पदार्थ इसकी पुष्टि नही हो पाई है । डंकाराम न्यूज़ वेब पोर्टल भी बोतल में शराब ही है कि पुष्टि नही करता है ।
