डेस्क खबरबिलासपुर

सरकारी शराब की सील-बंद बोतल में निकला मरा कीड़ा, शराबियों में मचा हड़कंप…!
सोशल मीडिया में मदिराप्रेमी ने किया वीडियो वायरल !!



डेस्क खबर बिलासपुर ../ छत्तीसगढ़ की सरकारी शराब दुकान से खरीदी गई शराब में मरा हुआ कीड़ा मिलने से मदिराप्रेमियो में हड़कंप मच गया । जानकारी के अनुसार, एक युवक ने सरकारी देशी शराब दुकान से सफेद शराब का पौवा खरीदा। बोतल पूरी तरह सील-बंद थी और उसमें किसी तरह की छेड़छाड़ नहीं हुई थी। जैसे ही उसने बोतल उठाई, उसमें तैरता हुआ मरा हुआ कीड़ा दिखाई दिया। युवक ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया। इसमें साफ देखा जा सकता है कि शराब की बोतल पूरी तरह पैक है और अंदर मरा हुआ कीड़ा तैर रहा है ।


खैरागढ़ के मदिरा प्रेमियों  का कहना है कि यह घटना निर्माण और सप्लाई प्रक्रिया की बड़ी लापरवाही को उजागर करती है। शराब पहले से ही सेहत के लिए हानिकारक है और अब उसमें गंदगी मिलना सीधे तौर पर लोगों की जान से खिलवाड़ है। इस घटना ने शराब पीने वालों को डरा दिया है। अब गिलास में शराब से ज्यादा बीमारी का खतरा नजर आ रहा है। वहीं, शराब दुकान संचालक ने सफाई देते हुए कहा कि उन्हें सील पैक बोतलें सीधे डिस्टलरी से मिलती हैं और पैकिंग में उनकी कोई भूमिका नहीं होती।  स्थानीय जनता का कहना है कि जब सरकार खुद शराब बेच रही है तो उसकी गुणवत्ता की जिम्मेदारी भी उसी की बनती है। सबसे बड़ा सवाल यह है कि सील-बंद बोतल में आखिर कीड़ा पहुंचा कैसे और इस लापरवाही की जिम्मेदारी कौन लेगा? फिलहाल खैरागढ़ में यही चर्चा है कि इस बार शराब के नशे से पहले सील-बंद बोतल में निकला कीड़ा ही लोगों का होश उड़ा गया।

error: Content is protected !!