

डेस्क खबर बिलासपुर ./ महाराजा अग्रसेन जी के खिलाफ अमर्यादित एवं अशोभनीय टिप्पणी को लेकर अग्रवाल समाज में तीव्र आक्रोश व्याप्त है। इसी के विरोध में बुधवार को बिलासपुर अग्रवाल सभा ने रैली निकालकर जोरदार प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री तथा महामहिम राज्यपाल के नाम बिलासपुर कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा।

अग्रवाल सभा ने छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के अमित बघेल पर समाज की भावनाओं को भड़काने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग की है। अग्रवाल सभा के अध्यक्ष शिव अग्रवाल ने कहा कि अमित बघेल ने भगवान श्री राम के वंशज महाराजा अग्रसेन जी, सिंधी समाज के आराध्य भगवान झूलेलाल जी तथा महान जननायकों डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के विरुद्ध अशोभनीय भाषा का प्रयोग किया है, जिससे समाज में भारी आक्रोश है।

सभा के सचिव सुनील सोथलिया ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्योत्सव के अवसर पर भारत सरकार और राज्य सरकार ने महाराजा अग्रसेन जी के सम्मान में डाक टिकट जारी किया है और बिलासपुर में पुराना बस स्टैंड से अग्रसेन चौक तक सड़क का नामकरण भी उनके नाम पर किया गया है। इसके बावजूद कुछ असामाजिक तत्व समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं।

मीडिया प्रभारी मनीष अग्रवाल ने कहा कि अमित बघेल पूर्व में भी इस प्रकार की बयानबाजी कर सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश करते रहे हैं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ आपसी भाईचारे और शांति का प्रतीक राज्य है, लेकिन ऐसे लोग राजनीतिक स्वार्थवश धार्मिक उन्माद फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। अग्रवाल समाज ने प्रशासन से मांग की है कि अमित बघेल के खिलाफ जन भावना भड़काने की धाराओं के तहत कठोर कार्रवाई की जाए, अन्यथा समाज उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगा।

ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से शिवकुमार अग्रवाल, सुनील संथालिया, उमेश मुरारका, मनीष अग्रवाल, अंकुर अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, चतुर्भुज अग्रवाल, रमेश अग्रवाल, जयप्रकाश मित्तल, राजेश अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, मुकुंद अग्रवाल, अरुण बजाज, कपिल जाजोदिया, मॉनेल अग्रवाल, श्याम सुंदर जाजोदिया, किशन बुढ़िया, संजय अग्रवाल, पवन अग्रवाल, विष्णु अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल, विकास केजरीवाल, विनोद मित्तल, बलराम जलन, आनंद खेमका, राजू केडिया, सुनील सुल्तानिया, बंटी पोद्दार, सुमित अग्रवाल, महेश गुप्ता, चंदन अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, विवेक अग्रवाल, रितेश अग्रवाल, अनुराग अग्रवाल, अतुल बजाज, सुभाष अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे। अग्रवाल सभा ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि दोषियों पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो समाज सड़क पर उतरकर उग्र आंदोलन करने के लिए मजबूर होगा ।