डेस्क खबर

VIDEO –छठ पर्व परअश्लील डांस से भड़का आक्रोश , आयोजन समिति पर उठे गंभीर सवाल, धार्मिक मर्यादा के उल्लंघन का मामला गरमाया..!!



डेस्क खबर ./ छत्तीसगढ़ प्रदेश की राजधानी रायपुर के बिरगांव क्षेत्र से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे शहर में आस्था और श्रद्धा से भरे छठ पर्व को विवादों के घेरे में ला दिया है। जानकारी के अनुसार, बिरगांव में आयोजित छठ महापर्व के कार्यक्रम के दौरान आयोजन समिति की ओर से मंच पर डांसरों को प्रदर्शन के लिए बुलाया गया। मंच पर तेज संगीत और डांस के बीच श्रद्धालुओं ने इस कृत्य को छठ माता की आस्था के साथ खिलवाड़ बताया है। इस मौके पर आस्था के पर्व पर  अश्लील डांस को देख लोगों में काफी आक्रोश है और आस्था के नाम पर अश्लील डांस की खबर सुनकर बंजरग दल के कार्यकर्ता ने स्थल पर पहुंचकर इस डांस प्रोग्राम की बंद करवाया ।



छठ पर्व को देशभर में विशेष रूप से उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और छत्तीसगढ़ में महिलाएं एवं पुरुष बड़ी श्रद्धा और व्रत के साथ मनाते हैं। लोग अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए निर्जला व्रत रखते हैं और अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देकर मां छठी का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। ऐसे में इस पवित्र अवसर पर अशोभनीय कार्यक्रम का आयोजन धार्मिक आस्था का अपमान माना जा रहा है।
स्थानीय लोगों ने आयोजन समिति की कड़ी निंदा करते हुए आयोजकों के खिलाफ प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।मामले ने अब सोशल मीडिया पर भी जोर पकड़ लिया है ।

error: Content is protected !!