जिलाबदर बदमाश को मोबाइल उपलब्ध करवाना पुलिसकर्मियों को पड़ा महंगा .!!
आईजी के निर्देश के बाद पुलिस कप्तान ने किया तीन जवानों को सस्पेंड .!! केंद्रीय जेल में बदमाश मोबाइल में बात करते कैमरे में हुआ था कैद .!!


डेस्क खबर ../ केंद्रीय जेल में जिलाबदर बदमाश को मोबाइल उपलब्ध करवाना पुलिस कर्मियों को महंगा पड़ गया । केंद्रीय जेल के अंदर पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में मोबाइल में बात करते हुए बदमाश का वीडियो वायरल होने के बाद कुख्यात बदमाश को मोबाइल फोन उपलब्ध कराने के मामले में तीन पुलिस जवानों को निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई उस समय हुई जब जिला बदर के आरोपी अंश पंडित का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वह जेल परिसर के भीतर मोबाइल फोन से बातचीत करता नजर आ रहा था।
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। जांच के दौरान पाया गया कि जेल के अंदर मोबाइल की सुविधा पुलिस कर्मियों की लापरवाही और मिलीभगत से संभव हुई थी। इस गंभीर लापरवाही को देखते हुए आईजी के निर्देश पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरक्षक सुशील खेस, परवेज फिरदौसी और डॉ. सीम सिद्दार को निलंबित कर दिया। इस मामले में जांच के आदेश भी जारी कर दिए गए है ।
