डेस्क खबरबिलासपुर

नगर निगम की कार्यवाही अवैध कब्जे में चला बुलडोजर..फर्जी दस्तावेज तैयार कर रखा था सरकारी जमीन में कब्जा .!! कालोनीवासियों ने जताया प्रशासन का आभार ..!!



डेस्क खबर बिलासपुर/ यह कहावत एक बार फिर सच साबित हुई है — “सत्य परेशान हो सकता है, पर पराजित नहीं।” न्यायधानी बिलासपुर के सरकंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत अशोक नगर बिरकोना मुख्य मार्ग, खसरा नंबर 559 में एक बार फिर सच्चाई ने जीत दर्ज की है। बताया जा रहा है कि प्रेम साहू नामक व्यक्ति ने अपने प्रभाव और पहचान का गलत फायदा उठाकर सड़क किनारे की शासकीय भूमि पर कब्जे की कोशिश की। आरोप है कि उसने फर्जी दस्तावेज तैयार कर इस सरकारी भूमि को अपनी संपत्ति बताते हुए बार-बार बाउंड्रीवाल खड़ी की।


हर बार की तरह इस बार भी नगर निगम बिलासपुर की टीम ने मौके पर पहुंचकर अवैध निर्माण को तोड़ दिया। निगम के अधिकारियों के अनुसार, निस्तार पत्रक और सीमांकन रिपोर्ट के आधार पर यह भूमि पूरी तरह से शासकीय है। बावजूद इसके प्रेम साहू द्वारा बार-बार अवैध कब्जे की कोशिश की जा रही है। निगम ने स्पष्ट किया है कि सरकारी भूमि पर किसी भी प्रकार का कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वही अपने आप को एक सत्ता धारी का करीबी बताकर सरकारी जमीन पर कब्जे की शिकायत स्थानीय निवासियों ने प्रशानिक अधिकारियों से की थी शिकायत की जांच और दस्तावेजों के आधार पर निगम के अमले ने बुलडोजर की कार्यवाही करते हुए अवैध बाउंड्रीवाल को तोड़ दिया । निगम की इस कार्यवाही पर कालोनीवासियों ने खुशी व्यक्त करते हुए निगम के अधिकारियों के प्रति आभार प्रकट किया है ।

error: Content is protected !!