चर्चित डीसीपी कल्पना वर्मा मामला : डीएसपी केस के आरोपी दीपक टंडन को नंगा कर पीटने का वीडियो वायरल, जमीन-कोयला के नाम से लाखों रु ठगी के गंभीर आरोप .!!


डेस्क खबर कोरबा/रायपुर./ चर्चित डीएसपी कल्पना वर्मा और दीपक टंडन से जुड़े चर्चित मामले में रोज़ नए खुलासे हो रहे हैं। नेताओं के साथ नज़दीकियों की तस्वीरों और कथित रसूख के दावों के बीच अब एक पुराना लेकिन बेहद सनसनीखेज वीडियो और कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं। वायरल फुटेज में दीपक टंडन को कुछ लोगों द्वारा बेरहमी से पीटते हुए देखा जा सकता है। बताया जा रहा है कि यह घटना कई साल पुरानी है, लेकिन वीडियो के सामने आने के बाद मामला एक बार फिर चर्चा में आ गया है।सूत्रों के मुताबिक, जिन लोगों ने दीपक टंडन की पिटाई की, वे कथित तौर पर ठगी के शिकार थे। आरोप है कि टंडन ने जमीन दिलाने और कोयला कारोबार में निवेश के नाम पर कई लोगों से लाखों रुपये वसूले। लंबे समय तक रकम वापस न मिलने पर पीड़ित जब अपने पैसे मांगने पहुंचे, तो टंडन ने कथित रूप से गाली-गलौच की, जिससे विवाद बढ़ गया और मामला हिंसक हो गया।
वायरल वीडियो और तस्वीरों में साफ दिखाई देता है कि पहले टंडन की खातिरदारी की गई, लेकिन बहस बढ़ते ही उसके कपड़े उतरवाकर उसकी जमकर पिटाई की गई। बताया जा रहा है कि यह पूरी घटना दीपक टंडन के ही होटल ‘वेलकम श्री’ में हुई, जहां उसे उसके ही होटल परिसर में नंगा कर पीटा गया।हालांकि इस वायरल वीडियो की आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है, लेकिन इसके सामने आने के बाद दीपक टंडन के कथित पुराने कारनामों और ठगी के मामलों को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं।