

डेस्क खबर बिलासपुर ../नगर पालिका रतनपुर में प्रशासनिक माहौल पूरी तरह बिगड़ने के आरोप सामने आए हैं। नगर पालिका के इंजीनियर सीरिल भास्कर ने अध्यक्ष लव कुश कश्यप पर मनमानी, हिटलरशाही रवैये और अधिकारियों को गलत काम करने के लिए दबाव डालने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। इंजीनियर का कहना है कि आदेश न मानने पर उन्हें गाली-गलौज की जाती है और मंत्री के हवाले से नक्सल प्रभावित क्षेत्र में ट्रांसफर कराने की धमकी दी जाती है।
इंजीनियर सीरिल भास्कर के अनुसार, बीते दिन नगर पालिका कार्यालय में अध्यक्ष लव कुश कश्यप ने उनके साथ खुलेआम अभद्र व्यवहार करते हुए गंदी-गंदी गालियां दीं। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो इंजीनियर ने स्वयं बनाया है और अपने साथ हो रही घटना का जिक्र किया है,और इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को दे दी गई है।
इंजीनियर ने यह भी खुलासा किया कि इससे पहले मुख्य नगर पालिका अधिकारी पर भी इसी तरह का दबाव बनाया जा रहा था। बताया गया कि अत्यधिक मानसिक तनाव के चलते पीआईसी बैठक के दौरान मुख्य नगर पालिका अधिकारी को ब्रेन हेमरेज हो गया, जिसके बाद वे फिलहाल मेडिकल रेस्ट पर हैं। वर्तमान में नगर पालिका रतनपुर का अतिरिक्त प्रभार कोटा के अधिकारी को सौंपा गया है।
इंजीनियर का कहना है कि गलत कार्य करने से इंकार करने पर न केवल गाली-गलौज की जाती है, बल्कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में ट्रांसफर कराने की धमकी भी दी जाती है, जिससे कर्मचारियों में भय का माहौल है।
नगर पालिका परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं, जिनमें इस पूरे घटनाक्रम की रिकॉर्डिंग मौजूद होने का दावा किया गया है। इंजीनियर ने मांग की है कि सीसीटीवी फुटेज और वायरल वीडियो के आधार पर निष्पक्ष जांच कराई जाए।