बिलासपुर

सिरगिट्टी के आरोपियों को तारबहार पुलिस ने किया गिरिफ्तार..!
पैसे की मांग के दौरान घटना का खुलासा, पुलिस ने साक्ष्य सहित आरोपियों को पकड़ा.!



बिलासपुर: थाना तारबाहर पुलिस ने युवक का अपहरण कर मारपीट करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। प्रार्थी मनोज कुमार ने पुलिस को रिपोर्ट दी थी कि 14 नवम्बर 2024 को वह बिलासपुर स्टेशन से सिरगिट्टी जा रहा था, तभी बंगला यार्ड के पास दो आरोपियों ने उसे जबरदस्ती अपनी मोटरसाइकिल पर बैठाकर फदहाखार सिरगिट्टी ले गए। वहां आरोपियों ने उससे पैसे की मांग की और मारपीट की। इतना ही नही आरोपियों ने 3500 रु भी मोबाइल के जरिये मांग लिए थे.


घटना के बाद आरोपीयों ने घर वालों को फोन कर एक्सीडेंट का झूठा बयान दिया और पैसा भेजने को कहा। इसी दौरान युवक आरोपियों के चंगुल से भागने मे सफल रहा और तत्काल इसकी सूचना तारबहर पुलिस को दी  सूचना मिलने पर पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तुरंत कार्रवाई की और आरोपियों निशांत नायडू (उर्फ बाबा) और करन साहू (उर्फ छोटू) को गिरफ्तार किया। घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और अन्य साक्ष्य भी पुलिस ने जब्त किए हैं। पुलिस अधीक्षक  के निर्देश पर पुलिस ने आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। इस गिरफ्तारी से इलाके में अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का संदेश गया है।

error: Content is protected !!