बिलासपुर

बेपरवाह रेलवे अधिकारी और रेल ड्राइवर की सामने आई कारगुजारी । रेल को भगवान भरोसे छोड़ ड्राइवर हुआ गायब ।
ग्रीन सिग्नल में बिना चालक खड़ी रही मालगाड़ी .!
हो सकता था बड़ा हादसा .?  रेल अधिकारी बनते रहे अंजान..!
महिला जीएम की प्रेस कांफ्रेंस में अधिकारी थे मस्त । बड़ा सवाल यह कि कुछ होता तो इसके लिए कौन होता जिम्मेदार ?

बिलासपुर …दक्षिण मध्य पूर्व रेलवे की बड़ी लापरवाही सामने आई है ,जिसके कारण बिलासपुर कटनी रेलवे मेन रूट बड़ा हादसा हो सकता था ..बिलासपुर के घुरू अमेरी रेलवे फाटक से करीब 100 मीटर के फासले पर एक मालगाड़ी कई मिनटों तक बिना ड्राइवर के खड़ी रही ..जबके रेलवे की मेन लाइन में इस मालगाड़ी के लिए सिगनल ग्रीन था ..रेलवे सूत्रों और प्रत्यक्षदर्शियों से मिली सूचना के आधार पर मालगाड़ी के ड्राइवर ने अपनी ड्यूटी का समय खत्म होने के हवाला देकर गाड़ी को ग्रीन सिगनल के बावजूद गाड़ी को एक जगह कई देर तक खड़ा कर दिया ।



ग्रीन सिगनल पर यह मालगाड़ी खड़े होने की घटना दोपहर 12 से साढ़े 12 के बीच बताई जा रही है … जब मालगाड़ी के रुकी होने की वजह से फाटक बंद होने से लोग भरी गर्मी में खड़े रहे ..और जब कटनी रूट से डाउन लाइन में दूसरी मालगाड़ी के गुजरने के बाद फाटक खुला लेकिन तब भी मालगाड़ी वही खड़ी हुई नजर आई ..उसके बाद  कब तक यह गाड़ी खड़ी रही और रुकने के क्या कारण है यह स्पष्ट नहीं हो पाया है !


इतनी बड़ी घटना होने के घंटों बाद भी रेल अधिकारीयो को इनकी जानकारी नहीं हुई आखिर होती भी कैसे रेल्वे अधिकारी आज सुबह से ही योग और जीएम की कांफ्रेंस में ज्यादा जो व्यस्त थे .
लेकिन बड़ा सवाल है यह की यदि कोई हादसा हो जाता तो जबानदारी किसकी होती .?
और सबसे बड़ा सवाल क्या रेलवे प्रशासन इस मामले की गंभीरता से जांच कर दोषियों पर कार्यवाही करेगा .!
लेकिन प्रत्यक्षदर्शी की बात सही है तो फिर एक बार साबित हो गया की रेलवे यात्रियों की सुरक्षा के प्रति कितना सतर्क है .!

error: Content is protected !!