बिहार से दबोचा गया 25 टन चावल गबन का आरोपी, तखतपुर पुलिस ने भेजा जेल..बेटी की शादी में खर्च कर दिए आरोपी ने लाखों रु


डेस्क खबर बिलासपुर ../ जिले के तखतपुर थाना क्षेत्र में 25 टन चावल के गबन के मामले में फरार चल रहे आरोपी को तखतपुर पुलिस ने बिहार से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। यह कार्रवाई थाना तखतपुर में दर्ज अपराध क्रमांक 600/2024, धारा 316(3) बीएनएस के तहत की गई।पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सत्यम रोड लाइंस रायपुर ट्रांसपोर्ट के संचालक बृजेश कुमार सिंह ने 8 नवंबर 2024 को थाना तखतपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में बताया गया था कि नवरंग राइस मिल, तखतपुर से ट्रक क्रमांक बीआर 01 जीएम 7496 में 25 टन चावल लोड कर चालक अमरनाथ चौधरी को गडहनी, आरा (बिहार) स्थित डिस्टिलरीज एंड बॉटलर्स प्रा.लि. यूनिट-3 डिस्टिलरी डिवीजन पहुंचाने के लिए रवाना किया गया था। लेकिन चालक ने चावल को निर्धारित स्थान पर न पहुंचाकर गबन कर लिया और फरार हो गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमती अर्चना झा एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कोटा श्रीमती नूपुर उपाध्याय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी विवेक पाण्डेय के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम गठित की गई। गहन जांच के दौरान पुलिस ने घटना में प्रयुक्त ट्रक को बिहार के चकसिंकदर स्थित सुरत्जा पेट्रोल पंप से जब्त कर लिया था, जबकि आरोपी फरार था। इसके बाद मुखबिर की सूचना, तकनीकी साक्ष्य, कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) और टावर लोकेशन के आधार पर पुलिस टीम ने बिहार के हाजीपुर में दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी अमरनाथ चौधरी, पिता स्व. जोगेन्द्र चौधरी, उम्र 50 वर्ष, निवासी ग्राम धंधुआ बिचलाटोला, चौकी बहसी, थाना जंदाहा, जिला वैशाली (बिहार) ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उसने 25 टन चावल को बिहार की एक दुकान में लगभग 6 लाख रुपये में बेच दिया था। आरोपी ने बताया कि बिक्री की राशि में से 5 लाख 99 हजार रुपये उसने अपनी बेटी की शादी में खर्च कर दिए, जबकि मात्र 1000 रुपये उसके पास शेष थे।
पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। तखतपुर पुलिस की इस कार्रवाई से ट्रांसपोर्ट और व्यापारिक क्षेत्र में गबन व हेराफेरी करने वालों में हड़कंप मच गया है।