डेस्क खबरबिलासपुर

रतनपुर में भीषण सड़क हादसा , फिर एक खड़े ट्रेलर से टकराई रॉयल बस, 16 यात्री घायल, 11 की हालत नाजुक ,मची अफरा तफरी ! बिहार से रायपुर जा रही थी बस ।



डेस्क खबर बिलासपुर ./ जिले के रतनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे पर दर्री पारा के पास आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। सुबह करीब 5:30 बजे बिहार से रायपुर की ओर जा रही रॉयल यात्री बस सड़क किनारे खड़े एक भारी ट्रेलर से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। इस हादसे में बस में सवार कुल 16 यात्री घायल हो गए, जिनमें से 11 यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है।


घटना की सूचना मिलते ही रतनपुर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बस से बाहर निकाला गया। सभी घायलों को एंबुलेंस के जरिए रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया। प्राथमिक जांच के बाद गंभीर रूप से घायल 11 यात्रियों को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल बिलासपुर रेफर कर दिया गया है।


हादसे की जानकारी मिलते ही रतनपुर तहसीलदार शिल्पा भगत और रतनपुर थाना प्रभारी भी तुरंत घटनास्थल और अस्पताल पहुंचे। अधिकारियों ने घायलों की स्थिति की जानकारी ली और आवश्यक व्यवस्थाओं के निर्देश दिए। वहीं, पुलिस ने क्षतिग्रस्त बस और ट्रेलर को सड़क से हटवाकर यातायात को सुचारू कराया।


प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण तेज रफ्तार और सुबह के समय कम दृश्यता बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि अंधेरा और सड़क किनारे खड़े ट्रेलर के कारण बस चालक को समय पर वाहन नजर नहीं आया, जिससे यह हादसा हुआ। फिलहाल पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है और बस चालक से भी पूछताछ की जा रही है। इस हादसे के एक बार फिर यातायात व्यवस्था और सड़क किनारे खड़े भारी वाहनों पर सवाल खड़े हो गए हैं।

error: Content is protected !!